थाना खागा पुलिस द्वारा अपहरण की सूचना पर त्वरित कार्यवाही के क्रम में बच्चे को सकुशल बरामद करते हुये परिजनों के सुपुर्द किया गया ।

थाना खागा पुलिस द्वारा अपहरण की सूचना पर त्वरित कार्यवाही के क्रम में बच्चे को सकुशल बरामद करते हुये परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
घटना का विवरण- पुलिस अधीक्षक फतेहपुर अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में फतेहपुर पुलिस द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यो के क्रम में आज दिनांक 26.08.2025 को समय करीब 13.40 बजे यू0पी0 के 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की थाना खागा क्षेत्रांतर्गत एक बच्चे का अपहरण करके एक व्यक्ति मोटर साइकिल के द्वारा ले जाया जा रहा है । इस सूचना पर थाना खागा पुलिस व पीआरवी 1151 द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बच्चे की तलाश के क्रम में 30 मिनट के अंदर बच्चे को शुभमदीप ढाबा से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है। बच्चा स्वयं बिना बताए घर से चला आया था। अपहरण जैसी कोई घटना घटित नहीं हुई है।
बरामदगी टीम
1. निरीक्षक राजकुमार प्रभारी थाना खागा जनपद फतेहपुर
2. उ0नि0 संजय सिंह
3. हे0का0 बलवंत सिंह
4. का0 आकाश पाल
5. का0 सोनू
पीआरबी 1151
चालक हो0गा0 मदन सिंह
हे0का0 जटाशंकर
का0 मयंक तिवारी
Balram Singh
India Now24