Breaking Newsभारत

जिला सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।11/11/025को

  • जिला सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने दी सख्त चेतावनी — विद्यालयों में यातायात नियमों के पालन और ब्लैक स्पॉट सुधार पर जोर

गाज़ीपुर।जिला सुरक्षा समिति की बैठक आज मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में राइफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिले की सुरक्षा व्यवस्था, सड़क सुरक्षा, यातायात नियंत्रण तथा शासन की विभिन्न योजनाओं के अनुपालन की समीक्षा की गई।मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी स्वयं बैठकों में प्रतिभाग करें और कार्यों की अनुपालन आख्या फोटोग्राफ्स सहित प्रस्तुत करें, ताकि पारदर्शिता और जवाबदेही बनी रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री की प्राथमिकता योजनाओं से जुड़ी प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक माह के अंत तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।सीडीओ ने हिट एंड रन मामलों पर गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि पीड़ितों की मदद के लिए पुलिस और परिवहन विभाग मिलकर जागरूकता कार्यशालाएँ आयोजित करें। उन्होंने लम्बित मामलों को तत्काल निस्तारित करने और राहवीर योजना के तहत घायलों की मदद करने वालों को ₹25,000 के पुरस्कार की जानकारी जनता तक पहुँचाने को कहा।उन्होंने विद्यालयों में यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा पर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, यातायात अधिकारी और परिवहन विभाग को यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि बिना परमिट या फिटनेस वाले वाहन विद्यालय परिवहन में न चलें।विद्यालय प्रबंधन को यह भी निर्देशित किया गया कि जिन विद्यार्थियों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, वे दोपहिया वाहन से विद्यालय न आएं और सभी लाइसेंसधारी छात्र हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।सीडीओ ने सभी विद्यालयों में इंटरनल ट्रैफिक रूल्स कमेटी गठित करने का निर्देश दिया, जो प्रत्येक माह रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय को देगी। उल्लंघन पाए जाने पर विद्यालय प्रबंधन एवं संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।बैठक में एन.एच.ए.आई., परिवहन विभाग, रेलवे, पुलिस विभाग को संयुक्त वॉट्सऐप ग्रुप बनाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की रिपोर्ट साझा करने और उनका चालान करने के निर्देश दिए गए।मुख्य विकास अधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर अवैध कटों और पार्किंग को लेकर कड़ी नाराज़गी जताई तथा एन.एच.ए.आई. को ऐसे मामलों में तत्काल एफ.आई.आर. दर्ज कराने का आदेश दिया।बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) दिनेश कुमार, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बी.एल. गौतम, अनुराग यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, यातायात निरीक्षक, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, एन.एच.ए.आई. अधिकारी तथा बस व ट्रक यूनियन पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन सहायक अभियंता अनुराग यादव ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button