Breaking Newsभारत

जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यों का किया औचक निरीक्षण

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।18/12/025को


जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यों का किया औचक निरीक्षण

गाजीपुर — जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा विधान सभा सदर के जिला पंचायत सभागार एवं विधान सभा जंगीपुर के विकास भवन सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अंतर्गत संचालित कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की कार्यवाही गतिमान है। इसके अंतर्गत आयोग द्वारा चिन्हित विभिन्न प्रकार के डिफरेंसेज जैसे जेंडर मिसमैच, आयु गैप, डुप्लीकेट एवं मृतक मतदाताओं के डाटा का सत्यापन तथा पुनः सत्यापन (री-वेरिफिकेशन) किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि “नो मैपिंग” डाटा को वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मैप करने का कार्य भी किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि जो भी कार्य अवशेष हैं, उन्हें शीघ्र पूर्ण किया जाए। इस अवसर पर उन्होंने बीएलओ एवं सुपरवाइजर से संवाद कर प्राप्त विसंगतियों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही इस कार्य में लगे सभी कार्मिकों के प्रयासों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि जनपद में एसआईआर का फील्ड कार्य 100 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है, जबकि डिजिटाइजेशन का कार्य लगभग 85.5 प्रतिशत पूरा हो गया है। शेष लगभग 14.5 प्रतिशत प्रकरण ऐसे हैं जिनके फार्म ट्रेस नहीं हुए हैं, जो अनट्रेसेबल हैं अथवा मृतक/डुप्लीकेट पाए गए हैं।अनट्रेसेबल मामलों के संबंध में उन्होंने बताया कि कभी-कभी यह सूचना प्राप्त होती है कि गलत तरीके से नाम काट दिया गया है। ऐसे मामलों में पूर्ति निरीक्षकों द्वारा राशन कार्ड सूची एवं ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा परिवार रजिस्टर का मिलान कराया जा रहा है। माननीय चुनाव आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि न तो कोई नाम गलत तरीके से कटना चाहिए और न ही कोई गलत नाम सूची में रहना चाहिए। इसी क्रम में डुप्लीकेट नामों का चिन्हांकन कर प्रकाशन से पूर्व पुनः जांच की जा रही है।उन्होंने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को स्वच्छ एवं त्रुटिरहित बनाना है, जिससे लोकतंत्र को और अधिक मजबूत किया जा सके तथा इसमें सभी नागरिकों का सहयोग आवश्यक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button