गाजीपुर : वर्षों से केयरटेकर व पंचायत सहायकों को नहीं मिल रहा मानदेय

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।13/08/025को
वर्षों से केयरटेकर व पंचायत सहायकों को नहीं मिल रहा मानदेय
जखनियां, गाज़ीपुर। विकासखंड के कुल 90 ग्राम पंचायतों में कार्यरत केयरटेकर व पंचायत सहायकों का मानदेय वर्षों से नहीं मिल रहा है शाशन द्वारा ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया और वहां पर केयरटेकर की नियुक्ति की जो सुबह शाम प्रतिदिन सामुदायिक शौचालय की साफ सफाई से लेकर समय से खोलना व बंद करना है जिन्हें मानदेय के रूप में ₹6000 और साफ सफाई सहित दैनिक उपयोग की सामानों के लिए ₹3000 प्रतिमाह दिया जाता है लेकिन वर्षों से केयरटेकरों का भुगतान नहीं हुआ है यही हाल सभी ग्राम पंचायतों में बने पंचायत भवन का भी है जहां पर शाशन द्वारा पंचायत सहायकों की नियुक्ति हुई जिन्हें सुबह 10 से शाम 5 बजे तक पंचायत भवन पर बैठकर ग्रामीणों की सारी समस्याओं सहित विकास के सभी कार्यों का लेखा-जोखा रखना है कागजों में सभी जगह पर पंचायत भवन पूर्ण दिखाए जा रहे हैं और संचालित भी हो रहे हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है अधिकतर पंचायत भवन का कार्य ग्राम प्रधान के घरों तक ही सीमित हो गया है बाकी अन्य कार्यों के लिए ग्रामीणों को रोज खंड विकास कार्यालय की गणेश परिक्रमा करनी पड़ रही है शाशन द्वारा फैमिली आईडी स्वच्छ भारत मिशन का सर्वे सहित विधवा दिव्यांग पेंशन इत्यादि महत्वपूर्ण कार्य पंचायत सहायकों की ज़िम्मेदारी पर है लेकिन उनके मानदेय के बारे में न तो सचिव ही सक्रियता दिखाते हैं और न ही एडिओ पंचायत या खंड विकास अधिकारी ही,जबकि सभी ग्राम पंचायतों में प्रतिमाह लाखों रुपए के विकास कार्य कराए जाते हैं लेकिन इन लोगों का मानदेय नहीं दिया जाता केयरटेकरों व पंचायत सहायकों से बात करने पर उन्होंने कहा कि काम करने के लिए जिले से लेकर खंड विकास कार्यालय से हमेशा प्रेशर बनाया जाता है लेकिन मानदेय के बारे में पूछने पर कोई जवाब नहीं देता है उन्होंने जिलाधिकारी सहित मुख्यमंत्री से मांग की है कि तत्काल पंचायत भवनों को बनवाते हुए वहां से कार्य संपादित कराए और सभी लोगों का समय से मानदेय दिया जाएl