जिलाध्यक्ष डॉ विपिन शाही के अध्यक्षता में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न

जिलाध्यक्ष डॉ विपिन शाही के अध्यक्षता में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न
पत्रकारों के हितों की रक्षा करना संगठन का सबसे बड़ा लक्ष्य जयप्रकाश गोविंद राव मंडल अध्यक्ष
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद गोरखपुर की एक आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष डॉ विपिन शाही की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस बैठक में मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश गोविंद राव रहे उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदस्यों के हितों की रक्षा के लिए संगठन हमेशा तत्पर रहता है और आगे भी पत्रकारो के हितों के रक्षा के लिए संकल्पित है। सरकार से मांग की गई कि जिस प्रकार मान्यता प्राप्त पत्रकारों को सरकार कैशलेस चिकित्सा जीवन बीमा, बस एवं रेलवे में मुक्त यात्रा दुर्घटना बीमा आदि सुविधाएं देती है उसी प्रकार ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदस्यों को भी को समस्त सुविधाओं का लाभो से आच्छादित करें। इस बैठक में मुख्य रूप से जिला महामंत्री संतोष त्रिपाठी, गजेंद्र राम त्रिपाठी,सदर तहसील के अध्यक्ष पंकज पांडेय, उपाध्यक्ष आदर्श श्रीवास्तव एवं उपाध्यक्ष/ मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र श्रीवास्तव, महामंत्री अमित कुमार भारती, संयुक्त मंत्री परशुराम प्रवक्ता मोहम्मद इमरान खान विधि प्रकोष्ठ प्रभारी मिनहाज अली सिद्दीकी, हर्ष कुमार तहसील सजनवा के अध्यक्ष हरि गोविंद चौबे तहसील खजनी के अध्यक्ष राम आशीष त्रिपाठी तहसील चौरी चौरा का अध्यक्ष ललित मोहन त्रिपाठी, तहसील गोला के अध्यक्ष अनिल मिश्रा, रविंद्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
				
