जिलाधिकारी ने सहकारी समितियों को 4196 MT यूरिया आवंटित किया

बे प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।12/12/025को
जिलाधिकारी ने सहकारी समितियों को 4196 MT यूरिया आवंटित किया
गाजीपुर– जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनपद के 179 सहकारी उर्वरक विक्रय केन्द्रों के लिए पुनः 4196 मैट्रिक टन यूरिया का आवंटन किसानों में वितरण हेतु किया है। समितियों द्वारा आरटीजीएस प्रक्रिया पूरी कर उर्वरक का प्रेषण कराया जाएगा।निर्धारित सत्यापन अधिकारियों द्वारा जांच के बाद ही उर्वरक का वितरण संभव होगा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि उर्वरक वितरण में टैगिंग या ओवररेटिंग किसी भी स्थिति में न की जाए, अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।जिले के सभी उर्वरक विक्रय केन्द्रों पर आवंटन भेज दिया गया है। जमानियाँ तहसील को छोड़कर अन्य सभी तहसीलों में गेहूँ की बुवाई लगभग पूरी हो चुकी है, जिसके कारण यूरिया की मांग बढ़ी हुई है। किसानों को समय पर यूरिया उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह आवंटन तत्काल प्रभाव से कराया गया है।सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता, गाजीपुर ने बताया कि इस आवंटन व प्रेषण के बाद भी जनपद में 2000 मैट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है, जिसे आगे पुनः आवंटन कर भेजा जाएगा।



