जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश दिवस-2026 के भव्य आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को दिए निर्देश

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।13/01/026को
जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश दिवस-2026 के भव्य आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को दिए निर्देश
गाजीपुर, 13 जनवरी, 2026।जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में उन्होंने उत्तर प्रदेश दिवस-2026 के अवसर पर 24 से 26 जनवरी तक जनपद में विभिन्न गतिविधियों, प्रदर्शनी, संगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रोड शो और प्रतियोगिताओं के आयोजन के निर्देश दिए। इस वर्ष की थीम है— ‘‘विकसित उत्तर प्रदेश-विकसित भारत’’।बैठक में विभागों को विशेष प्रदर्शनी, जनपद-एक उत्पाद, वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी, मिशन शक्ति, संविधान गैलरी, पर्यटन स्थलों के वर्चुअल टूर, उत्कृष्ट हस्तियों व स्वयं सहायता समूहों के सम्मान जैसे कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही 12 से 23 जनवरी तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाने तथा विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों, उद्यमियों, चिकित्सकों व शिल्पकारों का सम्मान करने का भी निर्णय लिया गया।बैठक में अपर जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, सहायक पर्यटन अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।



