भारत

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस संपन्न; नलकूप विभाग के अधिशासी अभियंता की अनुपस्थिति पर वेतन रोकने का निर्देश

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।

आज दिनांक।21/01/026को

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस संपन्न; नलकूप विभाग के अधिशासी अभियंता की अनुपस्थिति पर वेतन रोकने का निर्देश

गाजीपुर, 21 जनवरी 2026 (संवाददाता)।विकास भवन के सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। बैठक में किसानों की समस्याओं को सुनते हुए जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाया। बैठक से अनुपस्थित रहने पर अधिशासी अभियंता (नलकूप) के प्रति गहरी नाराजगी जताते हुए डीएम ने उनका वेतन रोकने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसान दिवस जैसी महत्वपूर्ण बैठकों में विभागाध्यक्षों की उपस्थिति अनिवार्य है, लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उप कृषि निदेशक विजय कुमार ने ‘फार्मर रजिस्ट्री’ पर जोर देते हुए किसानों से जल्द से जल्द पंजीकरण कराने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि जनपद में फसलों का ई-खसरा पड़ताल (डिजिटल क्रॉप सर्वे) जारी है। यंत्रीकरण योजना के तहत ई-लॉटरी की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और इच्छुक किसान आज अंतिम दिन तक बुकिंग करा सकते हैं। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जायद फसलों (उरद, मूंग) और हाइब्रिड मक्का के बीजों की व्यवस्था जल्द सुनिश्चित की जाएगी।जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि शाक-भाजी और बागवानी के लिए 50 हेक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने ड्रिप सिंचाई पर 90% और पॉली हाउस पर 50% अनुदान की जानकारी दी। बैठक में प्रगतिशील किसानों ने ड्रैगन फ्रूट की खेती और टिश्यू कल्चर बांस व महोगनी के पौधों की उपलब्धता पर चर्चा की। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने भी किसानों से फसल विविधीकरण अपनाने की अपील की।जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि नहरों के टेल (अंतिम छोर) तक पानी पहुंचना सुनिश्चित करें ताकि किसानों को परेशानी न हो। बैठक में बाबू लाल मानव, विनोद राय, विपिन कुमार राय सहित जनपद के अनेक प्रगतिशील किसान और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button