
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।03/11/025को
दुल्लहपुर, गाज़ीपुर। बनारस के आर.जे. शंकर नेत्र चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा जलालाबाद में आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में कुल 75 लोगों की आंखों की जांच की गई। इनमें से 13 मरीजों को ऑपरेशन हेतु अस्पताल की बस से शंकर हॉस्पिटल, वाराणसी भेजा गया, जबकि गंभीर स्थिति में पाए गए मरीज सौरभ पांडे को तत्काल वाराणसी अस्पताल रेफर किया गया।
चार मरीजों को परिजनों की अनुपस्थिति के कारण ऑपरेशन के लिए नहीं ले जाया जा सका।
शिविर के आयोजक एवं जिला पंचायत के पूर्व सदस्य प्रतिनिधि अनिल कुमार पांडे ने बताया कि यह शिविर विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह ‘चंचल’ के प्रयास से आयोजित किया गया। शिविर में जलालाबाद, मियना, देवा दुल्लहपुर, शिवपुर, बड़ागांव और जफरपुर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग अपनी आंखों की जांच कराने पहुंचे।
आयोजक ने यह भी बताया कि जो लोग समय से नहीं पहुंच सके, उनके लिए जल्द ही एक और नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा।
डॉ. चंदन पटेल के नेतृत्व में छह सदस्यीय (महिला एवं पुरुष) चिकित्सक टीम ने सभी मरीजों की जांच की। कार्यक्रम में नमन पांडे, पूर्व प्रधान संतोष गुप्ता, समाजसेवी अम्बिका यादव,, भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक चौहान, राम सिंह चौहान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे और सहयोग प्रदान किया।

