धर्मभारत

जखनिया शिव मंदिर पर गूंजा हिंदू एकता का शंखनाद, सनातन संस्कृति, धर्म व राष्ट्र रक्षा का लिया गया विराट संकल्प

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।

आज दिनांक।30/12/025को

जखनिया शिव मंदिर पर गूंजा हिंदू एकता का शंखनाद, सनातन संस्कृति, धर्म व राष्ट्र रक्षा का लिया गया विराट संकल्प

जखनिया (गाजीपुर)।जखनिया विकासखंड स्थित जखनिया बाजार के पावन प्राचीन शिव मंदिर परिसर में रविवार को हिंदू सम्मेलन खण्ड जखनियां,सैदपुर के तत्वावधान में एक भव्य, दिव्य एवं ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। पूरे परिसर में केसरिया ध्वज, वैदिक मंत्रोच्चार और जय श्रीराम के गगनभेदी उद्घोष से वातावरण पूर्णतः धर्ममय हो उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं भगवान हनुमान के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर तथा विधिवत दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। सम्मेलन में पधारे सभी अतिथियों का माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया गया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता मनोज जी, विभाग बौद्धिक प्रमुख (जौनपुर विभाग) ने कहा कि आज हिंदू समाज को केवल संख्या या भीड़ के रूप में नहीं, बल्कि चेतना, संस्कार और संकल्प के स्तर पर संगठित होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म केवल पूजा-पद्धति नहीं, बल्कि जीवन पद्धति है और जब तक हिंदू समाज मानसिक रूप से एकजुट नहीं होगा, तब तक राष्ट्र अपनी पूर्ण शक्ति को प्राप्त नहीं कर सकता।उन्होंने आगे कहा कि आज आवश्यकता है कि प्रत्येक हिंदू अपने धर्म, संस्कृति, परंपरा और राष्ट्र के प्रति सजग हो, अपने कर्तव्यों को पहचाने और सामाजिक समरसता के साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान दे। संगठित हिंदू समाज ही सशक्त भारत की नींव है।

वहीं मुख्य अतिथि के रूप में राजकुमार जी उर्फ लाल बाबा ने अपने ओजस्वी, भावपूर्ण एवं प्रेरक उद्बोधन में कहा कि जिस व्यक्ति के भीतर देशप्रेम, राष्ट्रभक्ति और हिंदू समाज के प्रति समर्पण की भावना नहीं है, उसका जीवन दिशाहीन और उद्देश्यहीन है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज ने सदैव त्याग, तपस्या और बलिदान के मार्ग पर चलकर इस राष्ट्र की रक्षा की है। आज पुनः वही चेतना जागृत करने का समय है।लाल बाबा ने कहा कि हिंदू को अपनी संस्कृति, मंदिर, पर्व-त्योहार और गौरवशाली इतिहास पर गर्व होना चाहिए और किसी भी परिस्थिति में अपने धर्म की रक्षा के लिए सजग व संगठित रहना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेंद्र जी, खंड संघचालक ने की। उन्होंने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि हिंदू सम्मेलन समाज को दिशा देने और युवाओं को संस्कारवान बनाने का सशक्त माध्यम है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित मातादीन जी (सह खंड संघचालक) ने हिंदू समाज को संगठन के माध्यम से राष्ट्र सेवा से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया।

विशिष्ट अतिथि शीला सिंह, प्रधानाध्यापिका ने सनातन संस्कृति, भारतीय शिक्षा परंपरा एवं नैतिक मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ी को संस्कारवान बनाना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता दयाशंकर सिंह ने कहा कि मजबूत समाज से ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण संभव है और हिंदू समाज को एकजुट होकर देशहित में कार्य करना होगा।

कार्यक्रम के दौरान निलेश सिंह द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति से ओत-प्रोत राष्ट्र गीत ने पूरे वातावरण को राष्ट्रीय भावना से सराबोर कर दिया। उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ राष्ट्रभक्ति का संदेश आत्मसात किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राकेश सिंह, खंड कार्यवाह अजीत, निलेश सिंह, काशू गुप्ता, विजय वर्मा, भारतीय जनता पार्टी के व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा, संतोष सिंह मुन्ना, प्रशांत सिंह, सर्वेश पांडे मीनू, अशोक पांडे, मण्डल अध्यक्ष धर्मवीर भारद्वाज, प्रधान उमाशंकर यादव, नंदलाल गुप्ता (प्रधान जखनिया), मुकेश तिवारी, डॉ. जेपी सिंह, रामदुलार राम, संजय सिंह दुर्गा जी,सहित बड़ी संख्या में माताएं, बहनें एवं सनातन धर्मावलंबी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का सफल, प्रभावशाली एवं सशक्त संचालन दुर्गा प्रसाद जी ने किया। सम्मेलन का समापन हिंदू एकता, सनातन धर्म की रक्षा, सामाजिक समरसता एवं राष्ट्र उत्थान के विराट संकल्प के साथ किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button