जखनिया में 15 क्षय टीबी रोगियों को मिली ‘निक्षय पोटली’, भाजपा नेताओं की मौजूदगी में हुआ वितरण

जखनिया में 15 क्षय टीबी रोगियों को मिली ‘निक्षय पोटली’, भाजपा नेताओं की मौजूदगी में हुआ वितरण


जखनिया, गाजीपुर। जखनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सीएमओ के निर्देशानुसार एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन सिंह के सहयोग से कुल 15 क्षय टीबी रोगियों को निक्षय पोटली प्रदान की गई। यह वितरण कार्यक्रम भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा तथा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन सचिव अशोक गुप्ता की मौजूदगी में संपन्न हुआ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मरीजों को मुफ्त जांच, दवा, पोषण सहायता और उपचार उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत ‘नि-क्षय मित्र’ द्वारा पोषण और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती हैं, जिससे टीबी रोगियों को नियमित जांच और पूरा उपचार कराने में मदद मिलती है।उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि कोई टीबी संदिग्ध मरीज दिखाई दे तो उसे स्वास्थ्य केंद्र अवश्य भेजें, क्योंकि पूरा इलाज नि:शुल्क है और मरीजों के लिए आहार की भी समुचित व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है। जल्द ही भारत टीबी मुक्त होने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।
कार्यक्रम की प्रमुख बातें –
सार्वजनिक एवं चिन्हित निजी स्वास्थ्य सुविधाओं में टीबी की मुफ्त जांच, निदान और उपचार उपलब्ध।निक्षय पोषण योजना के तहत प्रत्येक टीबी रोगी को उपचार अवधि तक प्रति माह ₹1000 की वित्तीय सहायता।प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत ‘नि-क्षय मित्र’ द्वारा पोषण किट, सामाजिक एवं व्यावसायिक सहयोग उपलब्ध।कमजोर एवं उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में सक्रिय टीबी खोज अभियान लगातार संचालित।इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. अवधेश पासवान, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विनोद यादव, बीसीपीएम यमुना प्रसाद उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एसटीएस अवधेश गुप्ता ने किया।



