
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।14/12/025को
जखनिया में स्वर्णकार बंधुओं को राष्ट्रीय अधिवेशन का आमंत्रण, 21 दिसंबर को लखनऊ में होगा भव्य आयोजन

जखनिया/गाज़ीपुर। ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एवं ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन, गाजीपुर के पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष डॉ. डी.के. वर्मा के नेतृत्व में जखनिया पहुंचकर जनपद के सर्राफा व्यापारियों से संपर्क किया और 21 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाले भव्य राष्ट्रीय अधिवेशन हेतु सादर आमंत्रण पत्र वितरित किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ. डी.के. वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन दिनांक 21 दिसंबर 2025, रविवार को लखनऊ स्थित आनंदी वाटर पार्क रिसॉर्ट में आयोजित किया जा रहा है। इस अधिवेशन के आयोजक राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल वर्मा हैं, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की गरिमा मयी उपस्थिति रहेगी।
स्वर्णकार समाज संगठन गाजीपुर के चेयरमैन प्रमोद वर्मा ने बताया कि ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन का यह सामूहिक राष्ट्रीय अधिवेशन सामाजिक, व्यापारिक एवं जनकल्याण से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। अधिवेशन में सरकार की नई परियोजनाओं, सर्राफा व्यापार से जुड़ी समस्याओं तथा उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। साथ ही व्यापारी अपने विचार एवं समस्याएं सीधे सरकार के प्रतिनिधि के समक्ष रख सकेंगे।
उन्होंने जनपद के सभी सर्राफा बंधुओं से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में अधिवेशन में पहुंचकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। इस दौरान जखनिया के व्यापारियों द्वारा जनपद से आए संगठन के पदाधिकारियों का अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में संगठन के महामंत्री विनोद वर्मा, जिला चेयरमैन बेचन प्रसाद वर्मा, कोषाध्यक्ष राजकुमार वर्मा, मंत्री राजेश वर्मा, संरक्षक रामजी वर्मा, निरंकारी वर्मा, अजय वर्मा, कन्हैया वर्मा, नंदकुमार वर्मा, उमेश वर्मा, बबलू वर्मा, रतन वर्मा, गणेश वर्मा, विशाल वर्मा, शंभू वर्मा सहित अनेक प्रमुख सर्राफा व्यापारी उपस्थित रहे।



