जखनिया मुख्य डाकघर में 45 दिनों से ठप कंप्यूटर सेवा: उपभोक्ता बेहाल, विभाग ने झाड़ा पल्ला

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।12/12/025को
जखनिया मुख्य डाकघर में 45 दिनों से ठप कंप्यूटर सेवा: उपभोक्ता बेहाल, विभाग ने झाड़ा पल्ला।
राउटर न मिलने का बहाना—सर्वदलीय संघर्ष समिति का कड़ा रुख, एक सप्ताह में समाधान न होने पर धरने की चेतावनी

जखनिया, गाज़ीपुर।जखनिया तहसील अंतर्गत मुख्य डाकघर में कंप्यूटर सुविधा पिछले 45 दिनों से पूरी तरह ठप पड़ी है, जिसके चलते उपभोक्ताओं को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विभागीय कर्मचारियों द्वारा बार-बार आश्वासन दिए जाने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। स्थानीय समाचार पत्रों में कई बार इस मुद्दे का प्रकाशन भी हो चुका है, परंतु विभाग अब तक कोई ठोस कदम उठाने में विफल रहा है।
इसी क्रम में आज एस डी आई गाज़ीपुर की टीम ने जखनिया पोस्ट ऑफिस का दौरा किया। जैसे ही इसकी जानकारी मिली, सर्वदलीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवनारायण सिंह अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने एसबीआई अधिकारियों से वार्ता कर स्थिति की गंभीरता बताई और कहा कि “45 दिन का समय बहुत बड़ा होता है। उपभोक्ता रोज परेशान हो रहे हैं, विभाग अब तक सिर्फ बहाने बना रहा है।”
देवनारायण सिंह ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो समिति के लोग पोस्ट ऑफिस जखनिया के सामने गांधीवादी तरीके से शांतिपूर्ण धरना देंगे। अधीक्षक डाकघर गाज़ीपुर से बातचीत हुई, तो उन्होंने बताया कि “राउटर खराब है, जिसे लखनऊ से मंगाना है। जब तक वहां से राउटर उपलब्ध नहीं होगा, हम कुछ नहीं कर सकते।” वहीं एसबीआई अधिकारी ने व्यक्तिगत रूप से एक सप्ताह में समस्या समाधान का आश्वासन दिया है।
हालांकि विभागीय अधिकारी लगातार गाज़ीपुर–लखनऊ–बनारस का हवाला देकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते दिख रहे हैं, वहीं उपभोक्ता रोजमर्रा की बैंकिंग व डाक सेवाओं से वंचित हो रहे हैं। जखनिया मुख्य डाकघर में बड़ी संख्या में खाताधारक हैं, जिनकी परेशानी अब चरम पर पहुंच चुकी है।अब देखना यह है कि शासन-प्रशासन और विभाग मिलकर कब तक इस गंभीर समस्या का समाधान कराते हैं।
आज पोस्ट ऑफिस जखनिया पर सर्वदलीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवनारायण सिंह के साथ अमित पांडे, अंटू चौबे ,सहित बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे।



