जखनिया ब्लॉक सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकर्तीओं संग समन्वय बैठक

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।29/11/025को
जखनिया ब्लॉक सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकर्तीओं संग समन्वय बैठक
रोजा संस्था ने महिला एवं बाल सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं पर दी विस्तृत जानकारी

जखनिया, गाजीपुर। रोजा संस्थान के तत्वावधान में जखनिया विकासखंड सभागार में आज आंगनबाड़ी कार्यकर्तीओं के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्राम बाल कल्याण सुरक्षा समिति के गठन, महिला सुरक्षा, बाल संरक्षण तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रभावी संचालन पर विस्तृत चर्चा की गई।बैठक के दौरान अधिकारियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्तीओं के बीच ग्राम स्तर पर समितियों के गठन को लेकर विचार-विमर्श हुआ। रोजा संस्था द्वारा महिलाओं और बालिकाओं से संबंधित प्रमुख योजनाओं—
महिला सुरक्षा—नारी शक्ति वंदन अधिनियम,मुख्यमंत्री सहायक विवाह योजना,रानी लक्ष्मीबाई बाल एवं महिला सम्मान कोष,मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना,मिशन शक्ति केंद्र,महिला हेल्पडेस्क,निराश्रित महिला पेंशन योजना,महिला अपराधों पर त्वरित कार्रवाई,वूमेन पावर ऑनलाइन,मिशन शक्ति कक्ष,आदि के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की गई।
अतिरिक्त कार्य न लिए जाने पर दी गई स्पष्टता
बैठक में कुछ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने यह कहते हुए आपत्ति जताई कि उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार उनसे किसी प्रकार का गैर-सरकारी कार्य या ऋण प्रक्रिया सम्बंधित कार्य न लिया जाए। इस पर रोजा संस्थान के कोऑर्डिनेटर एवं बाल संरक्षण अधिकारी ने स्पष्ट किया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कोई अतिरिक्त कार्य नहीं कराया जाएगा।संस्था केवल हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से सूचनाओं का आदान–प्रदान करेगी।चार ब्लॉकों में चल रहा जागरूकता अभियान -रोजा संस्था द्वारा यह समन्वय बैठक और जागरूकता अभियान जिले के चार ब्लॉकों—बाराचवर, मोहम्मदाबाद, जखनिया और देवकली में संचालित किया जा रहा है।बैठक का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मुख्य धारा के सामाजिक एवं सुरक्षा तंत्र से जोड़ना है।अधिकारियों की उपस्थिति-कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख अधिकारी—भीमराव प्रसाद, खंड विकास अधिकारी (जखनिया)बिन्नी यादव, सीडीपीओ,गीता श्रीवास्तव, बाल संरक्षण अधिकारी संजय कुमार, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, रोजा संस्थान इसके अलावा बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, सुपरवाइज़र एवं रोजा संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।



