क्राइमभारत

जखनिया बाजार में उपद्रवियों के हौसले बुलंद, साक्षी वस्त्रालय का CCTV तोड़ा, शिकायत के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।

आज दिनांक।10/01/026को

जखनिया बाजार में उपद्रवियों के हौसले बुलंद, साक्षी वस्त्रालय का CCTV तोड़ा, शिकायत के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस

जखनियां-गाजीपुर।गाजीपुर जनपद के भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जखनिया बाजार स्टेशन रोड पर बीती रात असामाजिक तत्वों ने बेखौफ होकर एक वारदात को अंजाम दिया। रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए उपद्रवि तत्वों द्वारा साक्षी वस्त्रालय के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया और मौके से फरार हो गए।दुकानदार धर्मेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि दुकान एवं बाजार की सुरक्षा के उद्देश्य से सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था, लेकिन उपद्रवियों ने पहले कैमरे को ही निशाना बनाया, जिससे उनकी पहचान न हो सके। घटना की पूरी रिकॉर्डिंग सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है, जिसे पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया है।पीड़ित दुकानदार ने बताया कि घटना के तुरंत बाद भुड़कुड़ा कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन शिकायत दर्ज कराने के बावजूद देर रात तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इससे बाजार के व्यापारियों में भारी नाराज़गी देखी गई।स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि जखनिया बाजार में लगातार बढ़ रही अराजक घटनाओं से वे स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। स्टेशन रोड जैसे व्यस्त इलाके में इस तरह की घटना और उस पर पुलिस की कथित निष्क्रियता कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।व्यापारियों ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों की पहचान की जाए, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर उपद्रवियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए तथा बाजार क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो जबकि सीसीटीवी कैमरे को लेकर शासन द्वारा व पुलिस विभाग द्वारा बाजारों में और आने-जाने वाले रास्तों पर सीसीटीवी लगाने का अभियान भी चलाया जा चुका है ताकि अपराध को रोका जा सके पर इस अभियान का भी उपद्रवी तत्वों पर कोई असर नहीं है इस संबंध में जब भुड़कुड़ा कोतवाल श्याम जी यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है। जांचोपरांत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button