Breaking Newsभारत

जखनिया बाजार–पावर हाउस रोड बनी नारकीय, गड्ढों व कीचड़ में डूबी सड़क

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।21/12/025को

जखनिया बाजार–पावर हाउस रोड बनी नारकीय, गड्ढों व कीचड़ में डूबी सड़क

रिहायशी इलाके के लोग बेहाल, सरकारी दफ्तरों तक पहुंचना भी बना चुनौती

जखनिया (गाजीपुर)।जखनिया विकासखंड के प्रमुख बाजार से पावर हाउस रोड की हालत इन दिनों बद से बदतर होती जा रही है। जगह-जगह गहरे गड्ढे, बहनें वाले पानी और कीचड़ से सड़क पूरी तरह दलदल में तब्दील हो चुकी है। यह मार्ग जखनिया बाजार का प्रमुख रिहायशी इलाका होने के साथ-साथ विद्युत उपकेंद्र, सरकारी कार्यालयों एवं कई निजी संस्थानों तक जाने का मुख्य रास्ता है, बावजूद इसके इसकी स्थिति अत्यंत दयनीय बनी हुई है।सड़क पर चलना तो दूर, पैदल निकलना भी जोखिम भरा हो गया है। कीचड़ और जलभराव के कारण दोपहिया वाहन फिसल रहे हैं, जबकि चारपहिया वाहनों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पावर हाउस तक पहुंचना किसी परीक्षा से कम नहीं, और इस पीड़ा को शब्दों में बयान करना मुश्किल है।इस मार्ग पर रहने वाले नागरिकों में भारी आक्रोश और नाराजगी व्याप्त है। लोगों का आरोप है कि कई बार पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों सहित संबंधित विभागों को लिखित शिकायतें दी गईं, समाचार पत्रों के माध्यम से भी समस्या उजागर की गई, लेकिन आज तक सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई।स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि शीघ्र ही सड़क को गड्ढा मुक्त नहीं किया गया तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। अब देखना यह है कि कॉलोनीवासियों का सब्र पहले टूटता है या उससे पहले विभाग इस गंभीर समस्या का संज्ञान लेकर सड़क को दुरुस्त कराता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button