जखनिया पोस्ट ऑफिस में 2 महीने से इंटरनेट ठप, कामकाज ठप होने से आमजन परेशान

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।01/12/025को
जखनिया पोस्ट ऑफिस में 2 महीने से इंटरनेट ठप, कामकाज ठप होने से आमजन परेशान

लोग पैसा जमा–निकासी, खाता खोलने और अन्य सेवाओं के लिए रोज़ लगा रहे चक्कर;
जखनिया/गाजीपुर, 1 दिसंबर 2025।जखनिया पोस्ट ऑफिस में पिछले करीब दो महीने दो दिन से इंटरनेट सेवा बाधित है, जिससे क्षेत्र के आमजन का कामकाज पूरी तरह ठप हो गया है। रोजमर्रा के पोस्टल कार्य—पैसा जमा करना, निकासी, खाता खोलना, आरडी जैसी सेवाओं का संचालन न होने से लोग लगातार परेशानी झेल रहे हैं।स्थानीय लोगों ने बताया कि वे कई दिनों से पोस्ट ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन इंटरनेट समस्या के चलते न तो लेनदेन हो पा रहा है, न ही नई योजनाओं से जुड़ा कोई कार्य। लोगों का कहना है कि इतनी लंबी अवधि तक नेट बंद रहने से पोस्ट ऑफिस पर निर्भर ग्रामीणों की आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं।जानकारी के अनुसार, उक्त समस्या को लेकर सर्वदलीय तहसील विकास एवं जनकल्याण संघर्ष समिति जखनिया के अध्यक्ष देवनारायण सिंह को आज कई लोगों ने अपनी परेशानी बताई। श्री सिंह ने कहा कि इंटरनेट बंद होने से जनता का समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहा है।उन्होंने बताया कि इस मामले में उनकी बात कल गाजीपुर मुख्य डाकघर के अधीक्षक से मोबाइल पर सुनिश्चित होगी और समस्या समाधान हेतु उचित कदम उठाने की मांग की जाएगी।देवनारायण सिंह ने मीडिया से जुड़े लोगों से अपील की कि वे जनता की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित कर समाधान में सहयोग दें।



