
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।28/12/025को
जखनिया पंचायत भवन में एकल अभियान की संगठनात्मक बैठक व आरोग्य शिविर आयोजित
पंचमुखी शिक्षा, आरोग्य, संस्कार व जन-जागरण को लेकर आचार्य बहनों को दी गई जानकारी

जखनिया (गाजीपुर)।एकल अभियान के अंतर्गत संच प्रमुख हथियाराम सीमा कुमारी के नेतृत्व में जखनिया के पंचायत भवन में संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एकल विद्यालय की आचार्या बहनों के साथ पंचमुखी शिक्षा, आरोग्य, संस्कार, जन-जागरण तथा प्राथमिक शिक्षा सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही यह भी बताया गया कि इन योजनाओं को जमीनी स्तर पर किस प्रकार प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जाए।इसी क्रम में एकल अभियान के तहत आयोजित आरोग्य शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत संच प्रमुख सीमा कुमारी द्वारा मुख्य अतिथियों के हाथों मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कराकर की गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा तथा वरिष्ठ भाजपा नेता व जखनिया के प्रधान प्रतिनिधि अशोक गुप्ता उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त मंडल अध्यक्ष धर्मवीर भारद्वाज, संतोष यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।आचार्या बहनों में प्रमुख रूप से जखनिया संकुल की संच प्रमुख खुशबू कुमारी सहित रीना, रीता, लक्ष्मण, रिंकी, स्नेहा, कंचन, साधना, शीला, सपना, शशिकला, बिंदु, अर्चना समेत अनेक संच प्रमुख व आचार्या बहनों की सक्रिय सहभागिता रही।



