
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।30/01/026को
जखनिया तहसील बार एसोसिएशन चुनाव: गहमागहमी के बीच संपन्न मतदान, राम दुलार राम अध्यक्ष निर्वाचित

जखनियां (गाज़ीपुर)। जखनिया दी तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव शुक्रवार को उत्साह, पारदर्शिता और भारी सहभागिता के साथ शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। अधिवक्ताओं में पूरे दिन चुनावी सरगर्मी देखने को मिली। निर्धारित समयावधि के भीतर हुए मतदान में कुल 131 मतदाताओं में से 125 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।चुनाव प्रक्रिया चुनाव अधिकारियों प्रदीप कुमार राय, अशोक पप्पू, सुबाष सिंह यादव, अरविन्द सिंह एवं देवेंद्र राम की देखरेख में संपन्न हुई। मतगणना के दौरान अध्यक्ष पद का एक मत और कोषाध्यक्ष पद के दो मतों को अवैध घोषित किया गया।अध्यक्ष पद के लिए हुए कड़े मुकाबले में राम दुलार राम ने 64 मत प्राप्त कर विजय हासिल की, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रमेश सिंह चौहान को 60 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर शिव उदय चौहान निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।महामंत्री पद पर नर्वदेश्वर सिंह ने 80 मत पाकर जीत दर्ज की, जबकि अच्छे राम को 46 मतों से संतोष करना पड़ा। कोषाध्यक्ष पद पर कृपा शंकर ने 93 मतों के साथ शानदार जीत हासिल की, जबकि सुधीर कनौजिया को 31 मत प्राप्त हुए। अन्य शेष पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए।चुनाव परिणाम घोषित होते ही अधिवक्ताओं में हर्ष का माहौल छा गया। विजयी प्रत्याशियों का साथियों ने फूल-मालाओं से स्वागत कर जोरदार उत्साह के साथ बधाई दी।इस अवसर पर पप्पू यादव, रामजी यति, अखिलानंद सिंह, ओमकार यादव, संजय पाण्डेय, शिवलाल यादव, अश्वनी राय, अखिलेश चौहान, चंद्रभान यादव, मुनीब यादव, जोगेंद्र यादव, महेश राम, अमलेश शर्मा, ओमप्रकाश यादव, पूर्व अध्यक्ष नेसार अहमद सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।



