जखनिया डाकघर में 14 दिनों से नेटवर्क ठप, हाईटेक सिस्टम बना परेशानी की जड़

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।14/11/025को
जखनिया डाकघर में 14 दिनों से नेटवर्क ठप, हाईटेक सिस्टम बना परेशानी की जड़
जखनिया, गाज़ीपुर। तहसील मुख्यालय का महत्वपूर्ण डाकघर जखनिया पिछले 14 दिनों से पूरी तरह नेटवर्क विहीन होकर ठप पड़ा है। स्पीड पोस्ट से लेकर लेनदेन तक—हर सुविधा एयरटेल नेटवर्क की तकनीकी खराबी के कारण बंद पड़ी है। 1 नवंबर से शुरू हुई समस्या आज तक जस की तस है, जिससे हजारों उपभोक्ताओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।डाकघर प्रबंधक राहुल यादव ने बताया कि जखनिया डाकघर का पूरा सिस्टम एयरटेल नेटवर्क पर आधारित है। लेकिन नेटवर्क ध्वस्त होने के बाद सभी कार्ड, लेनदेन और कार्य प्रणाली ठप्प हो गई है। कई बार उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया, लेकिन हर बार “आज बन जाएगा, कल बन जाएगा” के आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।उन्होंने बताया कि शादी-विवाह, इलाज और जरूरी खर्चों के लिए पैसा निकालने वाले उपभोक्ता सबसे अधिक परेशान हैं। मजबूरी में तीन दिन बाद अन्य डाकघरों और बैंकों से लेनदेन करके उपभोक्ताओं को भुगतान किया जा रहा है।



