Breaking Newsभारत

जखनिया (गाज़ीपुर) : अलीपुर मदंरा में एलएफडी टीकाकरण का व्यापक सत्यापन, 4000 पशुओं को लगा लम्पी स्किन रोग का टीका

अलीपुर मदंरा में एलएफडी टीकाकरण का व्यापक सत्यापन, 4000 पशुओं को लगा लम्पी स्किन रोग का टीका

जखनिया (गाज़ीपुर)। जखनिया विकासखंड के अलीपुर मदंरा गांव में शनिवार को एलएफडी टीकाकरण अभियान का व्यापक सत्यापन खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) भीमराव प्रसाद और उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार की मौजूदगी में किया गया। इस दौरान डोर-टू-डोर पशुपालकों के घर सर्वे कर पशुओं को लम्पी स्किन डिजीज (एलएसडी) का टीका लगाया गया।

खंड विकास अधिकारी भीमराव प्रसाद ने बताया कि लगभग 4000 पशुओं को यह टीका लगाया गया है। उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया कि लम्पी वायरस एक खतरनाक संक्रामक रोग है, जो पशुओं में आपसी संपर्क से तेजी से फैलता है। उन्होंने पशुपालकों से अपील की कि पशुओं को मौसम के अनुरूप चारा दें, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और मच्छरों से बचाव के उपाय करें। किसी भी पशु में छोटी सी एलर्जी या असामान्य लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।

सत्यापन के दौरान रामभरोस मौर्य, चंद्रगुप्त मौर्य, रोशन, आभा, नंदलाल, कुबेर, रामजन्म, जय राम मौर्य सहित कई ग्रामीणों के घरों पर जाकर सर्वे व टीकाकरण किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button