जखनियां में अनियंत्रित वाहन ने मचाया कहर, युवक गंभीर रूप से घायल

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।25/01/026को
जखनियां में अनियंत्रित वाहन ने मचाया कहर, युवक गंभीर रूप से घायल

जखनियां (गाजीपुर)।जखनियां बाजार स्थित पुरानी क्रासिंग के पास रविवार को तेज रफ्तार और अनियंत्रित वाहन ने भारी तबाही मचा दी। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।स्थानीय लोगों के अनुसार जखनियां बाजार निवासी सिप्पू गुप्ता की गाड़ी का चालक शक्ति गुप्ता अत्यधिक गति में वाहन चला रहा था। इसी दौरान चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और वह सड़क किनारे लगी सब्जी की दुकान व पौधों की नर्सरी को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। अनियंत्रित वाहन ने सड़क किनारे खड़े भुड़कुड़ा निवासी राजेश राम (32) को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को घेरकर रोक लिया और चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। घायल युवक को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं, बाजार क्षेत्र में लगातार हो रही ओवरस्पीडिंग की घटनाओं से नाराज स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई और यातायात नियंत्रण की मांग की है।



