जखनियां, गाज़ीपुर : हल्की बारिश ने खोल दी जखनियां की सड़कों की पोल, गड्ढों और कीचड़ से जनजीवन बेहाल

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।24/07/025को
हल्की बारिश ने खोल दी जखनियां की सड़कों की पोल, गड्ढों और कीचड़ से जनजीवन बेहाल
जखनियां, गाज़ीपुर। जखनियां क्षेत्र में हुई हल्की बारिश ने ही सड़क व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। जहां बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली, वहीं दूसरी ओर सड़कों की हालत ने आम जनता की मुश्किलें कई गुना बढ़ा दी हैं। हल्की बारिश के बाद ही जखनियां बाजार और आस-पास की सड़कों पर गड्ढे, कीचड़ और भारी जलजमाव की समस्या सामने आ गई है, जिससे पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि “सड़कें पहले से ही जर्जर थीं, अब बारिश के बाद उनका नामोनिशान तक मिट गया है। कहीं कीचड़ तो कहीं पानी से भरे गड्ढे हैं, जिससे दोपहिया वाहन चालकों का चलना जानलेवा बन गया है।” कई जगहों पर तो सड़कों पर मिट्टी और मलबा जमा हो गया है, जिससे फिसलन भी बढ़ गई है।
व्यापारियों और आम नागरिकों ने आरोप लगाया कि लोक निर्माण विभाग केवल कागज़ों पर सड़क मरम्मत की बातें करते हैं, लेकिन ज़मीनी स्तर पर कोई काम नहीं हो रहा। क्षेत्र के युवा काशू गुप्ता ने बताया कि स्कूली बच्चों और बुज़ुर्गों के लिए सड़कें सबसे बड़ा खतरा बन चुकी हैं। वहीं स्थानीय दुकानदार पिन्टू चौरसिया ने कहा कि जलजमाव से ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंच पा रहे, जिससे व्यापार पर भी बुरा असर पड़ रहा है।
क्षेत्र के नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि बरसात के मौसम को देखते हुए तत्काल प्रभाव से सड़क मरम्मत और जल निकासी की उचित व्यवस्था की जाए। अगर समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो यह समस्या एक बड़े जन आंदोलन का रूप ले सकती है।
जखनियां की जर्जर सड़कों पर प्रशासन कब ध्यान देगा, यह सवाल अब हर आम आदमी की जुबान पर है।