जखनियां, गाज़ीपुर : थाना समाधान दिवस का आयोजन, कोतवाली प्रभारी डीपी सिंह रहे मौजूद

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।26/07/025को
थाना समाधान दिवस का आयोजन, कोतवाली प्रभारी डीपी सिंह रहे मौजूद
जखनियां, गाज़ीपुर। भुड़कुड़ा कोतवाली परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी डीपी सिंह की अध्यक्षता में फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं और उनके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
समाधान दिवस के दौरान कुल आठ प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए सभी मामले राजस्व से संबंधित रहे।पड़े हुए प्रार्थना पत्रों में से एक मामले का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक डीपी सिंह ने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित एवं न्यायसंगत समाधान ही पुलिस की प्राथमिकता है। इस मौके पर लेखपाल, कानूनगो, एवं अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।