जखनियां,गाजीपुर : स्व. भानु पहलवान की स्मृति में विशाल दंगल प्रतियोगिता आयोजित,अलीपुर मदंरा अखाड़े पर पहलवानों ने दिखाया दमखम

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।29/07/025को
स्व. भानु पहलवान की स्मृति में विशाल दंगल प्रतियोगिता आयोजित,अलीपुर मदंरा अखाड़े पर पहलवानों ने दिखाया दमखम
जखनियां,गाजीपुर। स्वर्गीय भानु पहलवान की स्मृति में मंगलवार को अलीपुर मदंरा के ऐतिहासिक अखाड़े पर एक विशाल दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दंगल में गाजीपुर जनपद सहित आस-पास के कई अन्य जिलों के नामी-गिरामी पहलवानों ने भाग लिया और अपनी कुश्ती प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता की शुरुआत पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ की गई। आयोजकों व गांव के गणमान्य लोगों ने स्व. भानु पहलवान को श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। कुश्ती मुकाबलों को देखने के लिए दूर-दराज़ से आए लोगों की भारी भीड़ जुटी रही, जिससे आयोजन स्थल पर मेले जैसा माहौल बन गया।
प्रतियोगिता में कई रोमांचक व कड़ी टक्कर वाले मुकाबले देखने को मिले। दर्शकों ने पहलवानों के दांव-पेंच पर जमकर तालियां बजाईं और उन्हें प्रोत्साहित किया। आयोजकों द्वारा विजेता पहलवानों को नकद पुरस्कार और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया इसी क्रम में क्षेत्र के आए हुए विशिष्ट जनों को कमेटी द्वारा माल्यार्पण व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष अवधेश यादव उर्फ राजू, समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली, बनारसी पहलवान, हरकेश सिंह ,रविंदर पप्पू डॉक्टर, सोनू सिंह ठेकेदार, अरविंद यादव ,बबलू यादव ,राजेश यादव ,अंकुर यादव छेदी यादव ,राजकुमार, हवलदार राजेश सिंह यादव , सहित कमेटी के सदस्य सम्मानित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। आयें हुए सभी विशिष्ट जनों ने इस तरह के आयोजन को युवाओं के लिए प्रेरणास्पद बताते हुए भविष्य में भी इसे जारी रखने की बात कही।