छोले नहीं ‘कीड़े’ भटूरे खाने को मजबूर छात्र: हॉस्टल के खाने में रेंगते दिखे, प्रशासन बोला- जीरा है

छोले नहीं ‘कीड़े’ भटूरे खाने को मजबूर छात्र: हॉस्टल के खाने में रेंगते दिखे, प्रशासन बोला- जीरा है
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है। छात्रों का आरोप है कि वह खाने के लिए मोटी रकम दे रहे हैं। उसके बाद भी उन्हें कीड़ों वाला खाना खिलाया जा रहा है।
ग्रेटर नोए़डा के नॉलेज पार्क स्थित मंगलमय कॉलेज की हॉस्टल के खाने में कीड़े निकलने पर छात्रों ने विरोध जताया। छात्रों का आरोप है कि कीड़े वाला खाना उन्हें खिलाया जा रहा है। सुबह के नाश्ते से लेकर रात के खाने में लगातार लापरवाही बरती जा रही है। कीड़े वाले खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। छात्रों ने कॉलेज में हंगामा व मारपीट भी की। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में समझौता हो गया है।
‘कीड़ा नहीं जीरा है’सोशल मीडिया में वायरल वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है। छात्रों का आरोप है कि वह खाने के लिए मोटी रकम दे रहे हैं। उसके बाद भी उन्हें कीड़ों वाला खाना खिलाया जा रहा है। उनका कहना है कि सोमवार को छोले भटूरे नाश्ते में बने थे। जब वह हॉस्टल से खाना लेकर रूम में खाने के लिए पहुंचे तो उसमें कीड़े चल रहे थे। उन्होंने जब विरोध किया तो कहा गया कि कीड़े नहीं जीरा है। हर बार शिकायत करने पर उसका कोई समाधान नहीं निकलता है। कीड़े निकलने के बाद छात्र कैंटीन गए और वहां भी उन्होंने विरोध दर्ज कराया।
छात्रों ने किया हंगामावहीं देर शाम को छात्रों ने कॉलेज के गेट पर जमकर हंगामा भी किया। हंगामे के बाद मारपीट का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त द्वितीय सर्वेश मिश्र ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद टीम को मौके पर भेजकर जांच कराई जा रही है। जांच की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली प्रभारी सर्वेश सिंह का कहना है कि कोई शिकायत नहीं मिली है। मौके पर ही समझौता हो गया था। छात्रों के लिए दूसरा खाना बनाया गया।



