छोटे लोहिया’ स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की जयंती सपा के महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी की अध्यक्षता में मनाई गई

छोटे लोहिया’ स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की जयंती सपा के महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी की अध्यक्षता में मनाई गई
समाजवादी आंदोलन के प्रखर नायक, महान चिंतक एवं विचारक ‘छोटे लोहिया’ स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र जी की जयंती सपा के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी की अध्यक्षता में मनाई गई संचालन जिला महासचिव रामनाथ यादव ने किया नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने कहा कि जनेश्वर मिश्र जीवन पर्यंत अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ते रहे। घर परिवार को छोड़कर समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाते रहे। कहा कि स्वर्गीय मिश्र ने पूंजीवादी व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष कर समाजवादी व्यवस्था को राजनीति में स्थापित करने की भरसक कोशिश की उन्होंने छात्रों और नौजवानों को आगे बढ़ाने के लिए अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि छोटे लोहिया कहा करते थे कि समाजवादियों को देश की तकदीर बदलनी है तो भारी बलिदान के लिए तैयार रहना होगा। वह कहते थे कि मुद्दे जन सम्पर्क व संघर्ष से बनते हैं। जनता को जगाने की जरूरत है। यह काम समाजवादी ही कर सकते हैं।इस दौरान प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी जिला महासचिव रामनाथ यादव पूर्व विधायक यशपाल रावत रुपावती बेलदार मनुरोजन यादव मिर्जा कदीर बेग बृजनाथ मौर्य इन्द्रदेव पासवान सुरेंद्र निषाद राघवेंद्र तिवारी राजू श्याम देव निषाद गवीश दुबे जयप्रकाश यादव भृगुनाथ निषाद मैना भाई आशुतोष गुप्ता शशिकांत दुबे संजय यादव रामनिरंजन यादव सच्चिदानंद यादव जितेंद्र श्रीवास्तव सन्तोष यादव अनारकली मौर्य उर्मिला देवी सन्तोष मौर्य अनुप यादव फिरदौस आलम भुपेंद्र सरकार विक्की निषाद सिराजुद्दीन रहमानी राम अचल यादव अविनाश तिवारी बालेन्द्र यादव सरिता सोनकर विनिता चौधरी महेंद्र यादव अर्जून यादव शकील शाही हामिद राजू अभिषेक यादव राम कृपाल यादव राजाराम बेलदार छोटे लाल राजभर अशोक फेकु गोपी सलीम तौफीक अफसैन अंकित रामवृक्ष मौर्य संजय कृष्ण कुमार शुभम आलोक राजेश गोलू विवेक सुरज हनुमान गणेश आदि मौजूद रहे l