छत्तीसगढ़ : सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महराज ध्वजारोहण कर लेंगे परेड की सलामी

सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महराज ध्वजारोहण कर लेंगे परेड की सलामी
शैलेंद्र कुमार द्विवेदी
इंडिया नाऊ २४
छत्तीसगढ़
बलरामपुर 11 अगस्त 2025/ जिले में 79वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह पुलिस लाईन ग्राउंड बलरामपुर में आयोजित किया जायेगा। मुख्य समारोह में सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महराज ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि श्री चिंतामणि महराज मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन करेंगे तथा देश के लिए शहीद हुए परिवारों को सम्मानित करेंगें। इसके साथ ही मुख्य समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुति होगी तथा जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।