Breaking Newsभारत

छत्तीसगढ़ : संभागायुक्त श्री दुग्गा, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लुत्ती डैम का लिया जायजा

संभागायुक्त श्री दुग्गा, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लुत्ती डैम का लिया जायजा

प्रभावित परिवारों का जाना हाल

शैलेंद्र कुमार द्विवेदी
इंडिया नाऊ २४
छत्तीसगढ़

बलरामपुर, 03 सितम्बर 2025/ जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते विगत दिवस मंगलवार को देर रात लगभग 10 बजे विकासखंड बलरामपुर अंतर्गत ग्राम धनेशपुर स्थित लुत्ती बांध टूट गया। जिसकी सूचना मिलने पर तत्काल प्रशासनिक टीम, कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा, पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल, एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई। प्रभावित परिवारों के लिए राहत शिविर लगाया गया है। प्रभावित परिवारों के लिए भोजन, पानी, चिकित्सा संबंधित आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित की गई है।

अचानक हुए इस हादसे में बांध के नीचे ग्रामीण इलाकों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में बतसिया (महिला), उम्र 61 वर्ष, चिंता सिंह (महिला), उम्र 30 वर्ष, रंजती सिंह (महिला), उम्र 28 वर्ष, प्रिया, उम्र 6 वर्ष की मृत्यु हुई है। हादसे में चार लोग घायल हुए हैं। सभी को बलरामपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका ईलाज जारी है। घायलों में रामवृक्ष सिंह, उम्र 65 वर्ष, अनूप सिंह, उम्र 19 वर्ष, कालीचरण टोप्पो, उम्र 65 वर्ष, फूलमनिया टोप्पो, उम्र 61 वर्ष शामिल हैं। साथ ही कार्तिक सिंह, उम्र 6 वर्ष, वंदना सिंह, उम्र 3 वर्ष, जीतन सिंह, उम्र 65 वर्ष जो लापता हैं, उनकी तलाश एनडीआरएफ एवं पुलिस बल द्वारा जारी है।
हादसे में तीन परिवार के 55 बकरी एवं 5 गाय, 4 बैल की क्षति हुई है। साथ ही लगभग 25 एकड़ में लगे धान की सफल एवं 1.5 एकड़ टमाटर व खीरा की फसल की क्षति हुई है तथा तीन घरों में जल भराव भी हो गया है।

बांध टूटने से प्रभावित क्षेत्रों का संभागायुक्त श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा और पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल ने संयुक्त रूप से दौरा कर स्थिति का जायज़ा लिया।

सरगुजा संभागायुक्त श्री नरेन्द्र दुग्गा ने प्रभावित गांव धनेशपुर पहुंचे। वहां उन्होंने बाढ़ से प्रभावित परिवारों से सीधे संवाद किया। संभागायुक्त ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि शासन-प्रशासन हर स्थिति में उनके साथ है। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को तत्काल मुआवजा राशि भी प्रदान किया जायेगा। इस दौरान संभागायुक्त ने प्रशासन द्वारा बनाए गए राहत शिविरों का निरीक्षण किया। वहां परिवारों से बात करते हुए उन्होंने भोजन, पानी, चिकित्सा और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। संभागायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि राहत शिविर में महिला, बच्चों को विशेष देखभाल की जाए।

गौरतलब है कि प्रशासनीक टीम के द्वारा समय पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई गई है। कलेक्टर ने जिला अस्पताल पहुंच घायल मरीजों से मिलकर उनका हाल जाना। उन्होंने बताया कि राहत शिविर में 10 लोग ठहरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार शिविरों में जाकर जांच कर रही हैं। हमारी पूरी टीम सक्रियता से काम कर रही है। साथ ही ग्रामीणों की फसल और संपत्ति का आंकलन कर मुआवजे की प्रकरण तैयार कर शुरू की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button