Breaking Newsभारत

छत्तीसगढ़ : शिवानी भूमिगत खदान से कॉपर केबल चोरी मामले में थाना भटगांव पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 1 लाख कीमत के सामान किया बरामद।

शिवानी भूमिगत खदान से कॉपर केबल चोरी मामले में थाना भटगांव पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 1 लाख कीमत के सामान किया बरामद।

शैलेंद्र कुमार द्विवेदी
इंडिया नाऊ२४
छत्तीसगढ़

आरोपियों द्वारा संगठित होकर चोरी की घटना को अंजाम देने पर पृथक से जोड़ी गई धारा।

सूरजपुर। दिनांक 28.10.2025 को शिवानी भूमिगत खदान के वरिष्ठ सुरक्षा प्रहरी रामपाल ने थाना भटगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26/10/25 के रात्रि करीब 11.00 बजे से दिनांक 27/10/25 के सुबह 07.00 बजे तक यह और जनरल मजदूर राजेश प्रताप, कुलदीप राजवाडे ड्यूटी पर उपस्थित थे। रात्रि करीब 2 बजे दो अज्ञात व्यक्ति शिवानी भूमिगत खदान के परिसर में वर्कशॉप के पास संदिग्ध हालत में दिखे जिसे आवाज देकर पूछने पर छुपने भागने लगे जिनमें से 1 व्यक्ति को घेर लेने पर आरी ब्लैड जैसे औजार रखा था जिसे पकड़ते समय कुलदीप राजवाड़े के हाथ में चोट लगा जिसका उसी समय नाकाबपोश व्यक्ति का नकाब खुलने से यह लोग उसे देख है, पहचान जायेंगे। इसके बाद सभी वर्कशॉप आए तो देखे कि वर्कशॉप के पास से कॉपर का केबल वायर एवं अन्य पुराना लोहे का सामान नहीं था, अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले गए है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 147/25 धारा 305(3), 331(4), 112(2),3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। थाना भटगांव पुलिस ने मामले की विवेचना कर क्षेत्र में सक्रिय मुखबीर तैनात किया इसी दौरान प्राप्त सूचना पर संदेही कमरान कुरैशी उर्फ राजा, संतोष सिंह उर्फ गुड मारनिंग, राकेश रजक उर्फ खरखट, जितेन्द्र रजक उर्फ लाला, नरेन्द्र सिंह उर्फ पन्डा को पकड़ा। पूछताछ पर शिवानी भूमिगत खदान से चोरी करना स्वीकार किए। चोरी गये कॉपर का केबल वायर एवं अन्य पुराना लोहे का सामान को आरोपियों द्वारा ग्राम कमलापुर के नर्सरी में ले जाकर आरी ब्लेड से सभी मिलकर केबल से तांबा को निकाल रहे थे तब विश्रामपुर पुलिस को देखकर भाग गये जो थाना विश्रामपुर के इस्तगासा क्रमांक 03/25 धारा-106 बीएनएस के तहत जप्ती की गई थी। मामले में आरोपियों के निशानदेही पर चोरी का 25 मीटर कॉपर केबल एवं पुराना लोहे का सामान कीमत करीब 1 लाख रूपये का जप्ती व पहचान कार्यवाही कराकर आरोपी (1) कमरान कुरैशी उर्फ राजा पिता युनुस कुरैशी उम्र 29 वर्ष निवासी करंजी बाजारपारा चौकी करंजी (2) संतोष सिंह उर्फ गुड मारनिंग पिता ललन सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी कुम्दा बस्ती थाना विश्रामपुर (3) राकेश रजक उर्फ खरखट पिता शोभित रजक उम्र 23 वर्ष निवासी कुम्दा बस्ती थाना विश्रामपुर (4) जितेन्द्र रजक उर्फ लाला पिता शोभित रजक उम्र 19 वर्ष निवासी कुम्दा बस्ती थाना विश्रामपुर (5) नरेन्द्र सिंह उर्फ पण्डा पिता बोधन सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी कुम्दा बस्ती थाना विश्रामपुर को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में आरोपियों द्वारा संगठित होकर चोरी की घटना करने से प्रकरण में धारा 112(2) बीएनएस जोड़ी गई। मामले में अन्य आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है।
कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, डीएसपी रितेश चौधरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भटगांव सरफराज फिरदौसी, एएसआई राजकिशोर खलखो, प्रधान आरक्षक संजय, सुशील मिश्रा, आरक्षक दिनेश ठाकुर, रजनीश पटेल, श्याम सिंह, विनोद सिंह, राधेश्याम, गौरत, मैडी, विष्णुदत्त सक्रिय रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button