छत्तीसगढ़ : विधायक शकुंतला पोर्ते ने विजेता, उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर किया उत्साहित
विधायक शकुंतला पोर्ते ने विजेता, उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर किया उत्साहित
परिक्षेत्र स्तरीय खो -खो (पुरुष ) प्रतियोगिता का हुआ समापन।
शैलेंद्र कुमार द्विवेदी
इंडिया नाऊ २४
छत्तीसगढ़
वाड्रफनगर – बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड में स्थित रानी दुर्गावती महाविद्यालय के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के तत्वाधान में परिक्षेत्र स्तरीय दो दिवसीय खो -खो (पुरुष) प्रतियोगिता 2024 -25 का आयोजन किया गया, जिसमें सरगुजा संभाग के 15 कॉलेज की टीमों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्रीय विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने शिरकत किया, 9 – 9 मिनट के दो सेशन में चले प्रतियोगिता के पहले राउंड में पत्थलगांव की टीम ने 5 – 10 से बढ़त हासिल की वही अंतिम राउंड में वाड्रफनगर की टीम ने 9 – 6 के स्कोर के साथ दो पॉइंट से इस प्रतियोगिता को हार गई, परिक्षेत्र स्तरीय खो-खो (पुरुष) प्रतियोगिता में शासकीय लारंगसाय पी जी कॉलेज रामानुजगंज,ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव,शासकीय कालिदास महाविद्यालय प्रतापपुर,स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय अंबिकापुर,शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर,शासकीय राम भजन राय इन ई एस पीजी महाविद्यालय जशपुर ,शासकीय नवीन महाविद्यालय प्रेमनगर,शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर,शासकीय महाविद्यालय बतौली,शासकीय
महाविद्यालय सिलफिली,राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर,शासकीय महाविद्यालय चांदनी बिहारपुर,शासकीय नवीन महाविद्यालय रघुनाथनगर ,श्री साई बाबा आदर्श महाविद्यालय अंबिकापुर,शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय वाड्रफनगर सहित कुल 15 महाविद्यालय के टीमों ने भाग लिया ,फाइनल मुकाबला पत्थलगांव महाविद्यालय के टीम व वाड्रफनगर रानी दुर्गावती महाविद्यालय के टीम के मध्य खेला गया जिसमें विजेता पत्थलगांव महाविद्यालय की टीम रही वही उपविजेता रानी दुर्गावती महाविद्यालय वाड्रफनगर की टीम ने उप विजेता की ट्रॉफी हासिल किया ।
इस दौरान दोनों महाविद्यालय के कोच एवं खिलाड़ियों के साथ रेफरी खेल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया विधायक ने विजेता टीम को एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर उत्साहित किया इस दौरान रानी दुर्गावती महाविद्यालय के प्राचार्य सुधीर सिंह, धीरेंद्र द्विवेदी राम नारायण साहू गोपी शरण कुशवाहा रामकुमार कुशवाहा अब्दुल अंसारी अमित खाखा के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ रानी दुर्गावती महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राएं एवं विद्यालय के स्टाफ उपस्थित होकर इस प्रतियोगिता में खेल रहे टीमों के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किए , प्राचार्य ने विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते का आभार व्यक्त करते हुए शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किए साथ ही महाविद्यालय के विकास के लिए अपनी ओर से मांगों को रखे, जिस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि क्षेत्र व इस महाविद्यालय के विकास के लिए वह सतत प्रयासरत है और मांगों जल्द पुर्ण कराने का प्रयास करती रहेंगी ।