छत्तीसगढ़ : विधायक पर अपमानित टिप्पड़ी करने पर भाजपा मंडल वाड्रफनगर के द्वारा चौकी प्रभारी को सौपा ज्ञापन

विधायक पर अपमानित टिप्पड़ी करने पर भाजपा मंडल वाड्रफनगर के द्वारा चौकी प्रभारी को सौपा ज्ञापन
शैलेंद्र कुमार द्विवेदी
इंडिया नाऊ २४
छत्तीसगढ़

बलरामपुर –जिले के विधान सभा प्रतापपुर निवास धन सिंह धुर्वे द्वारा खुले आम जन सभा मे आरोप लगाकर भाजपा के विधायक शकुन्तला सिंह पोर्ते को अपमानित किये जाने पर कार्यवाही की मांग कि गई
बलरामपुर जिले के भाजपा मण्डल रघुनाथनगर व मण्डल वाड्रफनगर मे भाजपा पार्टी के पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओ के द्वारा प्रतापपुर विधान सभा क्षेत्र क 06 से भाजपा विधायक शकुन्तला सिंह पोर्ते चुनाव जीत कर विद्यायक पद निर्वाचित हुई हैं जिसके सम्बन्ध दिनांक 17 सितम्बर 2005 को जनपद पंचायत प्रतापपुर में धन सिंह धुर्व नामक व्यक्ति बिना अनुमति के भोले-भाले ग्रामियों को जमा कर विधायक को फर्जी तथा अपमानजक शब्दों का इस्तमाल कर विधिवत विडियो बना कर तथा प्रचार किया जा रहा है और विधायक को अपमानित कर छवि धुमिल किये जाने का अनुचित प्रयास किया जा रहा है इस तरह से धन सिंह धुर्वे नामक व्यक्ति के द्वारा झूठा एवं मिथ्या आरोप लगाकर विधायक का छवी को खराब किये जाने का प्रयास किया आ रहा है विडियो ग्रुपो में शेयर किया जा रहा है।जैसे ही कार्यकर्ताओं की विधायक के प्रति अपमानजनक वीडियो बनाकर शेयर किया जा रहा हैकार्यकर्ताओं में आया रोजथाना प्रभारी रघुनाथ नगर को सोपा ज्ञापन की कार्रवाई की मांग ।


