Breaking Newsभारत

छत्तीसगढ़ : वरिष्ठ साहित्यकारों और विद्वानों के बीच कहानी संग्रह का भव्य लोकार्पण समारोह संपन्न

वरिष्ठ साहित्यकारों और विद्वानों के बीच कहानी संग्रह का भव्य लोकार्पण समारोह संपन्न

शैलेंद्र कुमार द्विवेदी
इंडिया नाऊ २४
छत्तीसगढ़

हरिद्वार हरिद्वार गंगा सेवा मिशन द्वारा गंगा जी कि निर्मलता चुनौतियाँ और समाधान विषय पर गुरुकुल कांगड़ी परिसर के चरक हाल मे भव्य एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय के उप कुलपति डॉ शिशिर पांडेय जी उत्तराखंड आयुष विश्वाविद्यालय के उप कुलपति डॉ अरुण पांडेय जी विशिष्ट अतिथि स्वामी आशुतोष जी एवं ललित सक्सेना जी के साथ स्वंय गंगा सेवा मिशन के राष्ट्रीय संयोजक एवं मंसा देवी मंदिर के मुख्य प्रबंधक संत शिरोमणि महंत स्वामी महेश जी विराजमान थे!

सर्वप्रथम संचालक द्वय मनीष श्रीवास्तव जी एवं सीमा मंजारी शर्मा द्वारा गणमान्य अतिथियों को मंचासीन हेतु आदर सत्कार के साथ आवाहन किया गया और सम्मानित आयोजको द्वारा कार्यक्रम के लिए महत्वपूर्ण एवं विशेष सम्मानित अतिथियों को भरतीय विनम्र सनातन संस्कार परम्परा द्वारा मंचासीन कर कार्यक्रम के अधिष्ठिता के रूप मे प्रतिष्ठित किया गया!

कार्यक्रम के लिए प्रतिष्ठापित अधिष्ठिता अतिथितियों द्वारा माँ गंगा कि चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का औचारिक शुभारम्भ हुआ!

कार्यक्रम के औपचारिक शुभारम्भ के बाद मंचसीन अतिथियों को पुष्पमाल,अंगवस्त्र एवं माँ गंगा के सुंदर आकर्षक चित्र स्मृति चिन्ह के रूप मे प्रदान कर सम्मानित किया गया! मंचसीन अतिथियों के स्वागत के उपरांत स्वागत वंदन अभिनंदन भाषण स्वंय नन्दलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर अंतराष्ट्रीय ज्योतिष विद्य, साहित्यकार एवं वरेण्य कहानी संग्रह के लेखक गोरखपुर द्वारा किया गया!

स्वगत भाषण के बाद गंगा सेवा मिशन के राष्ट्रीय संयोजक श्री महेश जी द्वारा गंगा सेवा मिशन के उद्देश्यों भविष्य कि कार्य योजनाओं पर विचार प्रस्तुत करते हुए गंगा सेवा मिशन के अवधारणा अस्तित्व पर प्यापक दृष्टि दिशा दृष्टिकोण प्रस्तुत किया गया! गंगा सेवा मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऊर्जावान उत्साही राष्ट्र एवं समाज सेवा को समर्पित युवा श्री केशव पांडेय जी द्वारा गंगा सेवा मिशन से समाज के सभी वर्गो को जुड़ने का आवाहन करते हुए माँ गंगा कि प्रदूषण से पीड़ा कि वास्तविकता को निरुपित करते हुए माँ गंगा निर्मलाकरण के लिए संकल्प लेने का आवाहन किया गया!

कार्यक्रम के महत्वपूर्ण पढ़ाव मे नन्दलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर कि पुस्तक वरेण्य कहानी संग्रह का भव्य लोकार्पण देश के बिभिन्न कोनो से आए विद्वत मनीषयो एवं साहित्यकारों कि उपस्थिति मे किया गया!

वरेण्य कहानी संग्रह के संदर्भ मे मंचसीन सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए अपने भाव उदगार व्यक्त करते हुए वरेण्य कहानी संग्रह को समाज समय के लिए आवश्यक दृष्टि दिशा दृष्टि कोण बताते हुए साहित्यिक मर्म मर्यादाओ कि सर्वश्रेष्ठ क्लाजयी कृति के रूप मे व्याखित करते हुए वरेण्य कि कहानियो को प्रासंगिक प्रमाणिक के साथ साथ मर्म स्पर्शी हृदय स्पर्शी बताते हुए सभी को एक बार पढ़ने का आवाहन किया गया!

कार्यक्रम के अंत मे महेश जी राष्ट्रीय संयोजक गंगा मिशन एवं केशव पांडेय राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम मे सभी सहभागियो के प्रति आभार व्यक्त किया गया!!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button