Breaking Newsभारत

छत्तीसगढ़ : राष्ट्रीय खेल दिवस पर बलरामपुर में तीन दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ

राष्ट्रीय खेल दिवस पर बलरामपुर में तीन दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ

मेजर ध्यानचंद की जयंती पर खिलाड़ियों में दिखा जोश

फिट इंडिया के तहत स्वस्थ जीवन शैली अपनाने लिया गया संकल्प

इंडिया नाऊ २४
छत्तीसगढ़

बलरामपुर, 29 अगस्त 2025/ मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय बलरामपुर में राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय के खेल मैदान में तीन दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा एवं गणमान्य नागरिक श्री भानू प्रकाश दीक्षित ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस दौरान श्री दीक्षित ने उपस्थित खिलाड़ियों व विद्यार्थियों को फिट इंडिया शपथ दिलाई और स्वस्थ एवं सक्रिय जीवनशैली अपनाने का संकल्प लिया।

महोत्सव के पहले दिन कबड्डी, रस्साकसी और वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दमखम और शानदार टीम भावना का प्रदर्शन किया। महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग की टीमों ने मैदान में अनुशासन और जोश से बेहतर प्रदर्शन किया। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव के अंतर्गत 30 अगस्त को खेल विषयक वाद-विवाद एवं फिटनेस टॉक प्रतियोगिता आयोजित होगी। वहीं 31 अगस्त को फिटनेस जागरूकता के उद्देश्य से साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव की सभी प्रतियोगिताएँ ओपन श्रेणी में सम्पन्न होंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button