छत्तीसगढ़ : भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय / प्रदेश एवं जिला संगठन के निर्देशानुसार भाजपा मंडल

भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय / प्रदेश एवं जिला संगठन के निर्देशानुसार भाजपा मंडल
शैलेंद्र कुमार द्विवेदी
इंडिया नाऊ २४
छत्तीसगढ़

वाड्रफनगर में लगातार gst के संबध में प्रत्येक दुकानो में जाकर भारत के प्रधान मंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार के द्वारा महंगाई कम करने के लिए अनके सामग्री में gst टेक्स समाप्त कर दिया गया एवं कुछ में टेक्स कम कर दिया गया है , जिसको लेकर वाड्रफनगर मंडल अध्यक्ष श्री धीरेन्द्र द्विवेदी जी के नेतृत्व में नगर पंचायत अध्यक्ष श्री मान सिंह जी , भाजपा जिला मंत्री एवं पार्षद श्री राम कुमार कुशवाहा जी ,, पार्षद श्री चन्दन कुशवाहा , ब्यवसायिक प्रकोष्ठ के मण्डल संयोजक श्री दीपक अग्रवाल, भाजपा मण्डल मंत्री ओम प्रकाश कनोजिया , कार्यालय मंत्री रविशंकर मरकाम एवं महिला मोर्चा से श्रीमती मीरा कनोजिया सामिल होकर नगर पंचायत वाड्रफनगर के दुकानों पर नए gst छूट से आम जनमानस को मिल रहे लाभ की जानकारी साझा किए एवं gst से छूट सामग्रियों का स्टिकर चिपकाए । छूट के बाद बढ़ते दुकान में ग्राहकों से दुकानदार बहुत खुश नजर आए वहीँ ग्राहकों ने भी इस कदम का शराहना किये और आदरणीय मोदी जी का आभार जताए ।।



