छत्तीसगढ़ : बलरामपुर जिले में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिन मनाया

बलरामपुर जिले में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिन मनाया
शैलेंद्र कुमार द्विवेदी
इंडिया नाऊ २४
छत्तीसगढ़
बलरामपुर।बलरामपुर जिले से एक सकारात्मक और प्रेरणादायक समाचार सामने आया है। जिले के सभी विकासखण्डों में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिवस सुशासन दिवस के रूप में पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर जिले के विभिन्न स्थानों पर विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया, वहीं कई जगहों पर सुशासन दिवस के तहत केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाई गई।
जिले भर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और “अटल बिहारी अमर रहें” के नारों के साथ उनके योगदान को याद किया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेई जी के प्रधानमंत्री कार्यकाल को देश के विकास का स्वर्णिम काल बताया। उन्होंने कहा कि अटल जी ने अपनी दूरदर्शी सोच और मजबूत नेतृत्व से भारत को नई दिशा दी।
इस अवसर पर भाजपा मंडल वाड्रफनगर अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि सड़क, संचार, आधारभूत संरचना और सुशासन के क्षेत्र में अटल बिहारी वाजपेई जी का योगदान आज भी देश के लिए प्रेरणास्रोत है।
उन्होंने कहा कि अटल जी ने राजनीति में शुचिता, विचार और विकास को प्राथमिकता दी।
कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल जी के विचारों को आत्मसात करते हुए सुशासन, राष्ट्र सेवा और जनकल्याण के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष मानसिंह, लाभजनक कुशवाहा, रामाकांत गुप्ता, रामकुमार कुशवाहा सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कुल मिलाकर, बलरामपुर जिले में श्रद्धा, सम्मान और विकास के संकल्प के साथ भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिवस सुशासन दिवस के रूप में गरिमामय ढंग से मनाया गया।
गिरवरगंज में ग्रेफाइट जांच को लेकर उबाल, सैकड़ों ग्रामीण व सरपंच पंचायत मैदान में हुए एकजुट
नन्दु कुशवाहा लोक किरण
बलरामपुर।
बलरामपुर जिले से एक बड़ी और संवेदनशील खबर सामने आई है। जिले के गिरवरगंज गांव में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधि पंचायत मैदान में एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन पर उतर आए। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव क्षेत्र में ग्रेफाइट जांच मशीन लाई गई है, जो उनके जल, जंगल और जमीन के लिए गंभीर खतरा बन सकती है।
प्रदर्शन में अध्यक्ष सुनिता रक्सेल, सरपंच संस्कृति रक्सेल सहित संतोष गुप्ता, राजमोहन, नरेश, बसंतलाल, हरिलाल समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। आदिवासी ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि वे पीढ़ियों से अपनी जमीन और जंगल पर निर्भर रहकर जीवन यापन करते आ रहे हैं, और अब किसी भी प्रकार के बाहरी हस्तक्षेप को स्वीकार नहीं करेंगे।
ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी कि ग्रेफाइट जांच मशीन को न तो गांव में प्रवेश करने दिया जाएगा और न ही जंगल क्षेत्र में। उनका कहना है कि इस तरह की गतिविधियां आगे चलकर खनन का रास्ता खोलती हैं, जिससे आदिवासी समाज को विस्थापन का खतरा पैदा हो जाता है।
ग्रामीणों ने हसदेव परियोजना का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां विकास के नाम पर बड़े पैमाने पर जंगलों का सफाया हुआ, लोगों की जमीन छीनी गई, और आज भी आदिवासी समाज उसका खामियाजा भुगत रहा है। गिरवरगंज के ग्रामीणों का कहना है कि वे हसदेव जैसी स्थिति अपने गांव में किसी भी हाल में नहीं बनने देंगे।
प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने दो टूक शब्दों में कहा—
“हम जान दे देंगे, लेकिन अपनी जमीन नहीं देंगे।”
ग्रामीणों और सरपंचों ने निर्णय लिया है कि वे अपनी मांगों को लेकर जिला प्रशासन और कलेक्टर से मुलाकात करेंगे। उनका कहना है कि यदि प्रशासन ने उनकी बातों को गंभीरता से नहीं सुना, तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
फिलहाल गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और प्रशासन की भूमिका पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन आदिवासी ग्रामीणों की मांगों पर क्या निर्णय लेता है, या फिर यह विरोध आंदोलन और व्यापक रूप लेता है।
बिहारपुर के कार्यकर्ताओं ने स्व अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन मनाया
नन्दु कुशवाहा लोक किरण
सुरजपुर जिले से एक सकारात्मक और प्रेरणादायक किया गया। जिले के सभी विकासखण्डों में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिवस सुशासन दिवस के रूप में पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया।
कहीं सुशासन दिवस के तहत जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाई गई।
जिले भर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और
“अटल बिहारी अमर रहें” के नारे लगाए।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेई जी के कार्यकाल को स्वर्णिम काल बताते हुए उनके द्वारा किए गए ऐतिहासिक विकास कार्यों को याद किया



