छत्तीसगढ़ : नवरात्रि पर मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने पहुँचीं जिला पंचायत सदस्य बेला अनिल कुशवाहा

नवरात्रि पर मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने पहुँचीं जिला पंचायत सदस्य बेला अनिल कुशवाहा
शैलेंद्र कुमार द्विवेदी
इंडिया। नाऊ २४
छत्तीसगढ़

जिला ब्यूरो,बलरामपुर—- बलरामपुर जिले के क्षेत्र क्रमांक- सरना 02 की जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बेला अनिल कुशवाहा नवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर अपने गृह क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुँचीं। उन्होंने माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना कर माता रानी का आशीर्वाद लिया और सभी ग्रामवासियों एवं श्रद्धालुओं को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर उन्होंने दुर्गा पंडालों में पहुँचकर पंडित व पुजारियों को साल-कपड़ा भेंट कर सम्मानित किया तथा यथाशक्ति प्रत्हयेक ग्रामों में दुर्गा पूजा समिति को सहयोग राशि प्रदान किया। श्रीमती कुशवाहा ने कहा कि माँ दुर्गा की असीम कृपा से सभी की मनोकामनाएँ पूर्ण होंगी और क्षेत्र में सुख, शांति एवं समृद्धि का वातावरण कायम रहेगा।
दुर्गा पूजा पंडालों में दे पूजा अर्चना की(1)कोटराही (2) पेंडारी में (3) तनवरी (4) मदनपुर (5) कोलुआ (6) महेवा (7) गुमरुटी(8) प्रेमनगर (9) बसंतपुर (10) लमोरी (11) रूपपुर (12) मिथलापुर (13) पशुपतिपुर(14) भुलीडुमर (15) धनवार (16) गोबरा(17) कुंदी(18)सोनहत (19) गैना (20) सरना (21) बेतो (22) चावरसरई (23) जौवराही (24) हरीगवां (25) लोधी (26) कोटी में(27): गोंदला (28) वीरेंद्रनगर (29) बैकुंठपुर (30)मुरकौल (31) स्याही (32) स्याही मोड (33) करमडीहा (ब)
पूरे आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सभी ने माता रानी के दर्शन कर पूजा-अर्चना में सम्मिलित होकर भक्ति और उल्लास का वातावरण बनाया तथा जिला पंचायत सदस्य की सराहना की।

