छत्तीसगढ़ : धंधापुर में ग्रामीणों की सहमति एवं अधिकारियों के देख-रेख में किया जा रहा पुलिया निर्माण

धंधापुर में ग्रामीणों की सहमति एवं अधिकारियों के देख-रेख में किया जा रहा पुलिया निर्माण
एसडीओ श्री सोनवानी ने किया स्थल का जांच
निर्धारित मापदंडों के अनुसार हो रहा पुलिया का निर्माण
शैलेंद्र कुमार द्विवेदी
इंडिया नाऊ २४
छत्तीसगढ़
बलरामपुर, 01 दिसम्बर 2025/ अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री जे.आर. सोनवानी ने जानकारी दी है कि जिले के राजपुर जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत धंधापुर में चल रहे पुलिया निर्माण के संबंध में कुछ समाचार पत्रों में प्रकाशित मानकों को दरकिनार कर किया जा रहा पुलिया का निर्माण के संबंध में स्वयं उपस्थित होकर निर्माण कार्य का जांच किया गया। उन्होंने बताया है कि निर्माण कार्य की लागत राशि 20 लाख रुपये की है। इसकी गहराई 1.70 मीटर किया गया है तथा अबाटमेंट की ऊंचाई 2.10 मीटर है। प्राक्कलन में सिर्फ स्लैब में छड़ का प्रावधान किया गया है। जांच में छड़ लगा पाया गया। अबाटमेंट एवं विंगवॉल में छड़ का प्रावधान प्राक्कलन में नहीं किया गया है। इसलिए इसमें छड़ का उपयोग नहीं किया गया है। पुलिया के स्लैब में 880 किलोग्राम छड़ का प्रावधान प्राक्कलन में किया गया है, जो उपयोग में किया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी श्री सोनवानी नेे बताया कि पूर्व में निर्माणाधीन पुलिया सिंचाई विभाग से बन रहा था, चूंकि वह रास्ता परिवर्तन कर ग्रामीणों द्वारा उपयोग किया जा रहा था। ग्रामीणों के मांग एवं पंचायत प्रस्ताव के आधार पर ही यह पुलिया स्वीकृत है। ग्रामीणों की सहमति एवं तकनीकी अधिकारियों के देखरेख में पुलिया निर्माण कार्य की जा रही है। अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री जे.आर. सोनवानी ने बताया कि पुलिया प्राक्कलन अुनसार निर्धारित मापदंड में बनाया जा रहा है।



