लखनऊ हजरतगंज में खड़ी काली थार में मिला 20 किलो गोमांस, पुलिस ने मौके से मालिक को पकड़ा

लखनऊ हजरतगंज में खड़ी काली थार में मिला 20 किलो गोमांस, पुलिस ने मौके से मालिक को पकड़ा
लखनऊ के हजरतगंज में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। मल्टी लेवल पार्किंग में पुलिस ने एक थार गाड़ी से 20 किलो मांस बरामद किया। पुलिस के अनुसार, यह गोमांस था। गाड़ी बिना नंबर प्लेट की थी। पुलिस ने गाड़ी के मालिक, मो. वासिफ को गिरफ्तार कर लिया है।
लखनऊ: लखनऊ के हजरतगंज स्थित मल्टी लेवल पार्किंग में एक थार से 20 किलो मांस मिला जिसे पुलिस गोमांस बता रही है। यह गाड़ी बिना नंबर की थी। पुलिस ने गाड़ी के मालिक मो. वासिफ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गोमांस कहां से लाया गया था और इसे किसे सप्लाई किया जाना था।
हजरतगंज इलाके की मल्टी लेवल पार्किंग में अक्सर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहती हैं। लखनऊ की इसी पार्किंग में एक ऐसी घटना हुई, जिसने सबको चौंका दिया। पार्किंग के पहले तल पर एक काले रंग की थार खड़ी थी। इस गाड़ी में नंबर प्लेट भी नहीं थी। चेकिंग कर रही पुलिस टीम का इस ओर ध्यान गया। पूछताछ के दौरान वहीं मौजूद वासिफ ने बताया कि यह उसकी कार है। चौकी प्रभारी शिवानी सिंह को इसकी सूचना मिली। उन्होंने तुरंत टीम के साथ गाड़ी की तलाशी ली। उन्हें कई कैरी बैग में गोमांस भरा हुआ मिला। पुलिस ने मौके से ही गाड़ी के मालिक मो. वासिफ को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने तुरंत गाड़ी को सील कर दिया और उसे अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी वासिफ मांस को कहीं ले जाने की फिराक में था। लेकिन पुलिस ने उसे पहले ही पकड़ लिया। पुलिस ने वासिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गौवध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। गाड़ी को थाने में खड़ा कर दिया गया है। मांस को जांच के लिए भेजा गया है।