Breaking Newsभारत

छत्तीसगढ़ : जनपद पंचायत रामचंद्रपुर में आवास चौपाल का आयोजन

जनपद पंचायत रामचंद्रपुर में आवास चौपाल का आयोजन

शैलेंद्र कुमार द्विवेदी
छत्तीसगढ़

बलरामपुर, 22 अगस्त 2025/ प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत महावीरगंज, छतरपुर, पलगी, गाजर, महादेवपुर एवं कामेश्वर नगर में आवास निर्माण कार्य में तेजी लाने हेतु आवास चौपाल का आयोजन किया गया।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामचंद्रपुर श्री रणवीर साय ने ग्राम पंचायत महावीरगंज में आयोजित चौपाल में हितग्राहियों के आवास निर्माण की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि अप्रारंभ आवासों को शीघ्र प्रारंभ कराया जाए तथा सभी हितग्राही अपने आवास निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करें। चौपाल के दौरान अप्रारंभ आवास हितग्राहियों के घर-घर जाकर आवास निर्माण का शुभारंभ कराया गया। ग्राम पंचायत महावीरगंज में हितग्राही मालती ठाकुर, मंतोष सिंह, गुलाबचंद्र रवि सहित अन्य लाभार्थियों के आवास का भूमिपूजन एवं कार्यारंभ किया गया।

आवास चौपाल में ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती निर्मला सिंह, तकनीकी सहायक, नोडल अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button