Breaking Newsभारत
छत्तीसगढ़ : जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी समस्याएं

जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी समस्याएं
शैलेंद्र कुमार द्विवेदी
इंडिया नाऊ २४
छत्तीसगढ़
बलरामपुर,16 दिसम्बर 2025/ कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता में संयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक पश्चात जनदर्शन आयोजित हुआ, जिसमें जिले के विभिन्न अंचलों से आए ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं, शिकायत एवं मांगों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर श्री कटारा ने जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राथमिकता से त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनदर्शन के माध्यम से प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें ताकि आम नागरिकों को राहत मिल सके।
*



