Breaking Newsक्राइमभारत

छत्तीसगढ़ : चोरी के 3 मोटर सायकल सहित 2 आरोपियों को चौकी बसदेई पुलिस ने किया गिरफ्तार।

चोरी के 3 मोटर सायकल सहित 2 आरोपियों को चौकी बसदेई पुलिस ने किया गिरफ्तार।

शैलेंद्र कुमार द्विवेदी
इंडिया नाऊ २४
छत्तीसगढ़

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुलिस अधिकारियों को चोरी, नकबजनी के मामलों पर अंकुश लगाने एवं चोरी की वारदात को अंजाम देने वालों की पतासाजी कर उन्हें पकड़ने के सख्त निर्देश दिए थे। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 11.09.25 को चौकी बसदेई पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि रेलवे फाटक के पास चोरी के 2 मोटर सायकल बेचने के फिराक में 2 व्यक्ति ग्राहक की तलाश कर रहे है।

सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां घेराबंदी कर विकास देवांगन पिता स्वर्गीय मोहन देवांगन उम्र 22 वर्ष ग्राम घुसा थाना झिलमिली वर्तमान निवासी ग्राम मसीरा जोड़ा सरई एवं रितेश कुमार सारथी पिता सुरेश सारथी उम्र 22 वर्ष निवासी भटठापारा थाना सूरजपुर को 2 मोटर सायकल सहित पकड़ा जिनसे मोटर सायकलों के दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किए। पूछताछ पर दोनों ने बताया कि जयनगर थाना क्षेत्र से एक होण्डा सीडी डिलक्स व साप्ताहिक बाजार सूरजपुर से एक सुजुकी मोटर सायकल तथा एक बजाज सीटी 100 मोटर सायकल को पानी टंकी के पास चिरमिरी जिला एमसीबी से चोरी किए है। आरोपियों के निशानदेही चोरी का 1 और मोटर सायकल कुल 3 मोटर सायकल कीमत करीब 1 लाख रूपये का बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई योगेंद्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक शिवकुमार सारथी, आरक्षक देवदत्त दुबे, रामकुमार सिंह, दिलीप साहू, निलेश जायसवाल, राकेश सिंह, शिवराज सिंह व अशोक केवट सक्रिय रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button