बछरावां रायबरेली : शिक्षक दिवस पर जी एस जी इंटर कॉलेज के प्रबंधक ने माल्यार्पण कर किया शिक्षकों का सम्मान

शिक्षक दिवस पर जी एस जी इंटर कॉलेज के प्रबंधक ने माल्यार्पण कर किया शिक्षकों का सम्मान
रिपोर्ट इंडिया नाऊ 24
बछरावां रायबरेली
बछरावां।समाज में शिक्षक की अपनी अलग ही छवि होती है ।यह बच्चों का भाग्य निर्माता होता है ।5 सितम्बर को डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृषण के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस मनाया जाता है ।शिक्षक दिवस पर जी एस जी इंटर कॉलेज के प्रबंधक ,प्राचार्य एवं राम देवी शिक्षिका ने कॉलेज के शिक्षकों का सम्मान किया ।शिक्षिका राम देवी ने सभी शिक्षकों के माथे पर तिलक लगाया तत् पश्चात प्रबंधक ने शिक्षकों का माल्या अर्पण किया एवं साल उड़ाकर तथा पेन उपहार में देकर उनका सम्मान किया ।इसी कड़ी में प्राचार्य अचलेश जी ने शिक्षकों का सम्मान किया । शिक्षक दिवस पर कॉलेज के प्रबंधक पवन यादव ,प्राचार्य अचलेश ,कार्यालय अधीक्षक अनुपम यादव ,शिक्षक श्याम लाल ,सूरज ,विमलेश , अरुण यादव ,राकेश ,प्रमोद यादव ,जीव विज्ञान प्रवक्ता उमेश वर्मा शिक्षिका ,रामदेवी दीपांशी सोनी ,प्रियंका ,प्रिया आदि स्थित रहे ।