चुरू में प्लेन क्रैश से मचा हड़कंप, मिसाइल फटने जैसी आई आवाज; घटनास्थल पर पुलिस रवाना

चुरू में प्लेन क्रैश से मचा हड़कंप, मिसाइल फटने जैसी आई आवाज; घटनास्थल पर पुलिस रवाना
चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र के भानुदा गांव में प्लेन क्रैश की सूचना से सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों द्वारा हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
जिले के रतनगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भानुदा गांव में प्लेन क्रैश की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बुधवार दोपहर ग्रामीणों ने आकाश में तेज धमाके के साथ धुएं का गुबार देखा, जिसके बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही राजलदेसर थाने से पुलिस टीम मौके की ओर रवाना हो गई है।हालांकि अभी तक किसी प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह किसी सैन्य विमान या ट्रे्निंग एयरक्राफ्ट का हिस्सा हो सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए हैं और पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। वहीं, सेना और एयरफोर्स से भी इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।