Breaking News
चंदौली : फोरलेन सड़क निर्माण हो रही समस्या

राजेश गुप्ता जिला संवाददाता चंदौली
फोरलेन सड़क निर्माण हो रही समस्या
चंदौली से तिगांव सैदपुर तक फोर लाइन का निर्माण हो रहा लेकिन इस निर्माण में राजगीरों को रोज परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैऐसे ही परेशानी मथेला जनता सेवा सदन के पास नाली निर्माण कराते समय नाली को गड्ढा खोदकर ऐसे ही खुला छोड़ दिया गया है नाली को पार करते समय एक महिला बुरी तरह घायल हो गई उसे महिला का नाम वृंदा देवी है घटना घटना को देखकर वहां कार्य कर रहे मजदूर और ठेकेदार वहां से भाग गए..
इस हॉस्पिटल आने जाने वाले मरीजों को बड़ी समस्या हो रही है यह बात डॉक्टर कुशवाहा ने कहीं