Breaking Newsभारत

घर-घर जाकर मतदाता गणना पत्रक का वितरण — एसडीएम जखनियां अतुल कुमार के निर्देशन में अभियान तेज

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

घर-घर जाकर मतदाता गणना पत्रक का वितरण — एसडीएम जखनियां अतुल कुमार के निर्देशन में अभियान तेज

 

जखनियां (गाज़ीपुर), 06 नवम्बर 2025।

विधानसभा क्षेत्र 373-जखनियां के अंतर्गत मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के तहत ब्लॉक लेवल अधिकारी (BLO) द्वारा घर-घर जाकर गणना पत्रक (Enumeration Form) का वितरण अभियान जोरों पर चल रहा है।

इस अभियान में प्रत्येक मतदाता को दो प्रति में गणना पत्रक प्रदान किया जा रहा है — एक प्रति मतदाता के पास सुरक्षित रहेगी, जबकि दूसरी प्रति निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (BLO) के पास अभिलेख हेतु रखी जा रही है।

उपजिलाधिकारी अतुल कुमार, जखनियां ने बताया कि यह कार्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पारदर्शी ढंग से संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि

> “मतदाता सूची का मुख्य उद्देश्य यही है कि जो पात्र नागरिक हैं, वे छूटने न पाएँ, और जो अपात्र हैं, वे सूची में शामिल न हों। इस दिशा में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।”

उन्होंने क्षेत्रीय अधिकारियों एवं BLO को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक परिवार तक पहुँच सुनिश्चित करें ताकि कोई भी पात्र मतदाता नामांकन से वंचित न रह जाए।

स्थानीय प्रशासन के अनुसार, यह अभियान मतदाता जागरूकता और सूची के शुद्धिकरण दोनों दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिससे आगामी चुनावों में सटीक और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार की जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button