लखनऊ 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी का शुभारंभ, ब्रजेश पाठक के सामने रोने लगा स्काउट्स; बोला- गर्म पानी नहीं मिलता

लखनऊ 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी का शुभारंभ, ब्रजेश पाठक के सामने रोने लगा स्काउट्स; बोला- गर्म पानी नहीं मिलता
राजधानी में 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी का शुभारंभ हो गया। इस मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अस्पताल के निरीक्षण पर पहुंचे तो स्काउट्स उनके सामने रोने लगा। कहा कि यहां पर गर्म पानी नहीं मिलता है। इस पर डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया।
राजधानी लखनऊ में वृंदावन स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में रविवार से 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी की शुरुआत हो गई। इसका उद्घाटन उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया। इसके बाद वह परिसर में बने 100 बेड के अस्थायी अस्पताल के निरीक्षण पर पहुंचे। वहां पर एक स्काउट्स डिप्टी सीएम के सामने रोने लगा। कहा कि यहां पर गर्म पानी नहीं मिलता है।
जंबूरी में शामिल होने आए तेलंगाना निवासी 13 साल के स्काउट्स विदित डिहाइड्रेशन के शिकार हुए। देर रात तबीयत बिगड़ने पर उन्हें परिसर में बने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। डिप्टी सीएम जब निरीक्षण को पहुंचे तब विदित का इलाज चल रहा था। इमरजेंसी वार्ड के दूसरे बेड पर अयोध्या निवासी गाइड्स वैष्णवी को भी भर्ती किया गया है। उन्हें सीने में दर्द की वजह से कार्य करने में परेशानी हो रही थी।
निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्लाइड्स गाइड्स को खाने पीने, रहने व अन्य व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। युवाओं को पर्याप्त मात्रा में पानी मिले, जिन्हें गर्म पानी की जरूरत हो उन्हें भी उपलब्ध कराया जाए।
युवाओं को स्वयंसेवक, सेवाभाव, देश प्रेम का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा
इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश व लखनऊ के लिए यह गौरव का विषय है कि इस तरह का बड़ा आयोजन यहां हो रहा है। सात दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में युवाओं को स्वयंसेवक, सेवाभाव, देश प्रेम और समाज के लिए काम करने की विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। उद्घाटन व निरीक्षण के दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री महेंद्र कुमार सिंह, स्काउट्स गाइड्स के अधिकारी मौजूद रहे।



