गोरखपुर ABVP कार्यकर्ताओं का उग्र प्रदर्शन: मंत्री ओमप्रकाश राजभर की निकाली सांकेतिक शवयात्रा, जमकर काटा बवाल

गोरखपुर ABVP कार्यकर्ताओं का उग्र प्रदर्शन: मंत्री ओमप्रकाश राजभर की निकाली सांकेतिक शवयात्रा, जमकर काटा बवाल
अभाविप, गोरक्ष प्रांत कार्यालय से मंत्री ओमप्रकाश राजभर की प्रतीकात्मक शवयात्रा निकाली गई, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए छात्र संघ चौराहे पर पहुंची। यहां एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने ओमप्रकाश राजभर रूपी पुतले को जूते-चप्पलों की माला पहनाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने बृहस्पतिवार को मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बयान का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने मंत्री की प्रतीकात्मक शवयात्रा निकाली और पुतले को जूतों की माला पहनाकर उसे फूंक दिया।
अभाविप, गोरक्ष प्रांत कार्यालय से मंत्री ओमप्रकाश राजभर की प्रतीकात्मक शवयात्रा निकाली गई, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए छात्र संघ चौराहे पर पहुंची। यहां एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने ओमप्रकाश राजभर रूपी पुतले को जूते-चप्पलों की माला पहनाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
इसके बाद शवयात्रा गोरखपुर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंची, जहां पुतला दहन कर जोरदार विरोध दर्ज कराया गया। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट कहा कि छात्रों का अपमान और उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि मंत्री तुरंत अपने बयान पर माफी नहीं मांगते तो ABVP का आंदोलन और भी उग्र रूप लेगा।
अभाविप गोरक्ष प्रांत मंत्री मयंक राय ने कहा कि मंत्री ओमप्रकाश राजभर द्वारा एबीवीपी के छात्रों को ‘गुंडा’ कहना न केवल विद्यार्थियों का अपमान है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान की आत्मा पर भी प्रहार है।