गोरखपुर सीएम योगी पहुंचे गोरखनाथ मंदिर, कुश्ती प्रतियोगिता के विजेताओं को करेंगे पुरस्कृत- बढ़ाएंगे हौसला

गोरखपुर सीएम योगी पहुंचे गोरखनाथ मंदिर, कुश्ती प्रतियोगिता के विजेताओं को करेंगे पुरस्कृत- बढ़ाएंगे हौसला
मंगलवार दोपहर को सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। विधिवत पूजन हवन किया।नागपंचमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को हुआ था। इसमें प्रदेशभर के पहलवान हिस्सा ले रहे हैं। समापन पर सीएम योगी कुश्ती के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे।
मंगलवार दोपहर को सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। विधिवत पूजन हवन किया। सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। वह विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। बुधवार को लखनऊ लौट जाएंगे।
नागपंचमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को हुआ था। इसमें प्रदेशभर के पहलवान हिस्सा ले रहे हैं। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी आले हैदर ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस दौरान वह पहलवानों को संबोधित भी करेंगे। इसके साथ ही विजेता पहलवानों को विभिन्न पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाएंगे।