गोरखपुर सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर रिट याचिका दाखिल

गोरखपुर सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर रिट याचिका दाखिल
एडवोकेट अनूप शुक्ला ने बार की लोकतांत्रिक परंपरा बहाल करने की मांग कीफरवरी 2025 में समाप्त हो चुका है कार्यकारिणी का कार्यकालबायलॉज के विपरीत 20 महीने से अधिक समय से पद पर कायम है वर्तमान कार्यकारिणीगोरखपुर। सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन गोरखपुर में लंबे समय से चुनाव नहीं होने को लेकर अब कानूनी जंग शुरू हो गई है। एसोसिएशन के एडवोकेट अनूप शुक्ला ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक रिट याचिका दाखिल कर चुनाव प्रक्रिया को तत्काल शुरू कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल फरवरी 2025 में समाप्त हो चुका है। बावजूद इसके अब तक चुनाव की कोई घोषणा नहीं की गई है।अनूप शुक्ला ने याचिका में कहा है कि बार एसोसिएशन के बायलॉज के अनुसार कार्यकारिणी का कार्यकाल केवल एक वर्ष का होता है। विशेष परिस्थितियों में एल्डर्स कमेटी की सिफारिश पर इसे अधिकतम एक माह तक बढ़ाया जा सकता है। बावजूद इसके, मौजूदा कार्यकारिणी लगभग 20 महीने से बनी हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यकाल समाप्त होने के बाद वर्तमान कार्यकारिणी के पास बार एसोसिएशन से संबंधित किसी भी निर्णय लेने का अधिकार नहीं है। ऐसे में एसोसिएशन के सभी निर्णय अब केवल एल्डर्स कमेटी के माध्यम से ही लिए जाने चाहिए लेकिन वर्तमान कार्यकारिणी प्रक्रिया की अनदेखी कर रही है। अनूप शुक्ला ने कहा कि बार की लोकतांत्रिक परंपरा को बनाए रखना आवश्यक है। समय पर चुनाव न होना न केवल बायलॉज का उल्लंघन है बल्कि बार के सदस्यों के अधिकारों का भी हनन है।



